विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

सलमान खान की आलोचना करना भारी पड़ा सोना महापात्र को, 'भाई के चमचों' ने बोला हमला

सलमान खान की आलोचना करना भारी पड़ा सोना महापात्र को, 'भाई के चमचों' ने बोला हमला
नई दिल्ली: 'देल्ही बेली' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों के गीत गाकर अपनी पहचान बनाने वाली पार्श्वगायिका सोना महापात्र को 'रेप की शिकार महिला' वाले 'दबंग' स्टार सलमान खान के बयान की आलोचना करना महंगा पड़ा, और सलमान के चाहने वालों ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उन्हें जी भर कर कोसा...

दरअसल, एक पत्रकार ने एक ट्वीट में कहा कि वह उस इंटरव्यू के दौरान खुद मौजूद था, जिसमें सलमान खान ने कहा था कि वह अपनी फिल्म 'सुल्तान' के लिए फिल्माए कुश्ती के दृश्यों के बाद 'रेप की शिकार महिला' जैसा महसूस करते थे, और पत्रकार के अनुसार सलमान के बयान का संदर्भ से बाहर जाकर अर्थ निकाला गया, जो गलत है...

इस पर सोना ने पत्रकार के ट्वीट की तस्वीर अपने पोस्ट में डालकर लिखा, "औरतों पर हाथ उठाया गया... लोगों पर गाड़ी चढ़ाई गई... वन्यजीवन को नष्ट किया गया... लेकिन फिर भी देश का हीरो... यह है गलत... भारत में ऐसे समर्थकों की भरमार है..."
 
बस, फिर क्या था... ट्विटर पर #SalmanMisquoted हैशटैग को ट्रेंड करवा रहे सलमान खान के समर्थकों ने सोना पर भी हमला बोल दिया, और बेहद अश्लील भाषा में ऐसी-ऐसी बातें लिखीं, जिन्हें यहां प्रकाशित करना तक हमारे लिए मुमकिन नहीं...

हालांकि सोना महापात्र ने इसके बाद भी पीठ नहीं दिखाई, और अपने बयान पर कायम रहते हुए उन्हें जवाब देती रहीं... उन्होंने दो टूक शब्दों में लिखा, "भाई के चमचों... आप अपने हर घटिया, अश्लील और ओछे पोस्ट से मेरी ही बात को साबित कर रहे हैं... हा हा..."
 
सोना को अलग-अलग नामों से पुकारे जाने को लेकर अपने जवाब में सोना महापात्र ने लिखा, "अब सैकड़ों लोग मुझे 40 साल की आंटी बुला रहे हैं, ताकि अपने 50 साल के आईडोल का बचाव कर सकें... विडम्बना देखिए..."
 
सोना ने सीधे सलमान खान को संबोधित करते हुए भी लिखा, "सुना है, सलमान ने बयान देने के बाद उसे वापस लेने की कोशिश की थी, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें एहसास हो गया था कि वह कितनी गलत बात कह गए हैं... सो, अब माफी मांग लेने में कोई नुकसान नहीं होगा..."
 
सोना ने सलमान खान पर इस बात के लिए भी कटाक्ष किया कि उनके बयान को लेकर उनके पिता सलीम खान ने क्षमा मांगी... उन्होंने लिखा, "करोड़ों के प्रिय आदर्श... हर रोज़ अपने पिता से माफी मंगवाना काफी नहीं है... कभी इस रवैये में बदलाव लाइए, और अपने चाहने वालों को कुछ अच्छा सिखाइए..."
 
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के प्रचार के सिलसिले में कुछ पत्रकारों को इंटरव्यू दिया था... इस इंटरव्यू में, जिसे स्पॉटबॉय.कॉम ने पूरा प्रकाशित किया था, सलमान खान ने कहा था, "जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर आया करता था, मुझे रेप की शिकार महिला जैसा महसूस होता था... मैं सीधा चल भी नहीं पाता था..."

इसी इंटरव्यू में सलमान खान ने महिलाओं का ज़िक्र 'बुरी आदत' के रूप में भी किया था, और कहा कि उन्होंने लड़कियों के अलावा सभी बुरी आदतें छोड़ दी हैं...

इसके बाद ट्विटर पर सलमान खान के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा था, और न सिर्फ सैकड़ों लोगों ने ट्विटर पर उन्हें भला-बुरा कहा, बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सलमान के खिलाफ नोटिस जारी उन्हें माफी मांगने के लिए सात दिन की मोहलत दी थी...

----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
* खुद की तुलना 'रेप की शिकार महिला' से करने पर सलमान खान मुसीबत में, ट्विटर पर गुस्साई जनता
* सलीम खान ने सलमान खान के लिए मांगी माफी, कहा - जो कहा, गलत कहा...
* अगर सलमान खान को लगेगा कि माफी मांगनी चाहिए, तो वह जरूर मांगेंगे : अरबाज खान
* सलमान का बलात्कार पीड़िता से तुलना करना 'सोच की कमी और मूर्खता' है : अनुराग कश्यप
* अब कौन समझाए : न 'सलमा-न'...ऐसी बातें किया न करो... (ब्लॉग - अनीता शर्मा)
* सलमान भाई अच्छा होगा आप खुद से माफी मांगें... (ब्लॉग - प्रतीक शेखर)
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सोना महापात्र, रेप की शिकार महिला वाला कमेंट, सलमान खान के प्रशंसक, ट्विटर पर आलोचना, Salman Khan, Sona Mohapatra, Salman Khan Rape Remark, Raped Woman Comment, Sona Mohapatra Trolled
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com