विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

फिल्मकार शिरीष कुंदर ने नेपाली डायरेक्टर को भेजा नोटिस, यू-ट्यूब से हटी 'बॉब'

फिल्मकार शिरीष कुंदर ने नेपाली डायरेक्टर को भेजा नोटिस, यू-ट्यूब से हटी 'बॉब'
फिल्म कृति का एक दृश्य।
मुंबई: फिल्मकार शिरीष कुंदर ने नेपाली निर्देशक अनिल नेउपाने को कानूनी नोटिस भेजा है और कहा है कि उन पर लगाए गए तमाम आरोप ग़लत हैं। शिरीष ने नेउपाने से नोटिस में माफी मांगने और उनकी फिल्म 'बॉब' को इंटरनेट से हटाने को कहा। इसके बाद यू-ट्यूब से फिल्म बॉब गायब दिखी।

पहले नेपाली डायरेक्टर ने लगाया था नकल का आरोप
आपको बता दें इससे पहले नेपाली डायरेक्टर ने शिरीष पर उनकी फिल्म बॉब की नकल करने का आरोप लगाया था जिसके बाद शिरीष की फिल्म 'कृति' यू-ट्यूब से हटाई गई थी। पर अब खुद शिरीष ने ही जवाब में लीगल नोटिस भेजा है।

'कृति' की कहानी 'बॉब' से चुराने का आक्षेप
अनिल ने फ़ेसबुक पर यह जानकारी दी थी कि फिल्म कृति की कहानी उनकी शॉर्ट फिल्म बॉब से चुराई गई है जो उन्होंने साल 2015 में बनाई थी। फिल्म कृति में मनोज बाजपेयी, राधिका आप्टे और नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। 18 मिनट की इस फिल्म को इन कुछ दिनों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Filmmaker Shirish Kundar, Nepali Director Anil, Legal Notice, Film Bob, Film Kriti, U-tube, फिल्मकार शिरीष कुंदर, अनिल नेउपाने, फिल्म बॉब, फिल्म कृति, यू-ट्यूब, बालीवुड