विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

जारी हुआ फिल्म 'फितूर' का पहला लुक, कैटरीना कैफ का अलग अंदाज

जारी हुआ फिल्म 'फितूर' का पहला लुक, कैटरीना कैफ का अलग अंदाज
sara.bollywood द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर
मुंबई: निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' का पहला लुक जारी किया गया है, जिसमें कश्मीर की एक सर्द शाम का दृश्य है। टूटे पुल, पत्ते विहीन पेड़ों और बर्फ से ढके घरों के बीच में फिल्म की अभिनेत्री कैटरीना कैफ खड़ी दिखाई दे रही हैं। अभिषेक कपूर ने ट्विटर पर फिल्म का पहला लुक जारी किया, जिसमें कैटरीना लाल रंग में रंगे बालों में दिखाई दे रही हैं।
पोस्टर पर 'ये इश्क नहीं आसां' लिखा है और उसमें कैटरीना कैमरे की ओर पीठ किए एक टूटे पुल पर खड़ी दिखाई दे रही हैं। पोस्टर के साथ कपूर ने लिखा, "हमारे लिए यह वर्ष उत्कृष्ट रहा और 2016 शुरू होने से पहले हमारे प्यार के श्रम 'फितूर' का संक्षिप्त परिचय।"

फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। बताया जा रहा कि फिल्म अंग्रेजी लेखक चार्ल्स डिकेन्स के मशहूर उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स' पर आधारित है। फिल्म अगले वर्ष 12 फरवरी को प्रदर्शित की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, फितूर, पहला लुक, कैटरीना कैफ, Film, Fitoor, First Look, Katrina Kaif