विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2016

पाक कलाकारों पर पाबंदी के खिलाफ फिल्मकार राहुल अग्रवाल ने इम्पा से दिया इस्तीफा

पाक कलाकारों पर पाबंदी के खिलाफ फिल्मकार राहुल अग्रवाल ने इम्पा से दिया इस्तीफा
रजनीकांत और संजय दत्त के साथ राहुल अग्रवाल (फोटो राहुल अग्रवाल की ट्विटर वाल से साभार)
मुंबई: फिल्म निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन यानी इम्पा से कार्यकारी बोर्ड के सदस्य फिल्मकार राहुल अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को इम्पा ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने पर पाबंदी लगाने का फैसला किया था. राहुल इसी फैसले से खफा थे.

इम्पा की हुई एनुअल जनरल मीटिंग में करीब 200 निर्माता जुटे थे. उन्होंने सर्वसहमति से पाकिस्तानी कलाकारों से फिल्मों में काम नहीं करवाने का निर्णय किया. इम्पा की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव लाया गया था जिसके बाद तय हुआ कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक कलाकारों के साथ पाकिस्तानी टेक्नीशियनों से भी काम नही लिया जाएगा.
   
राहुल ने इस फैसले के खिलाफ जाकर अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर शेयर किया है और फिर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाक कलाकारों पर पाबंदी समस्या का हल नहीं. इससे दोनों देशों के रिश्तों में और ज्यादा खटास आएगी.
Previous Article
पेंसिल से कुछ भी बना लेता था छोटा संजू, 'शाका लाका बूम बूम' का लड़का 24 साल बाद अब दिखता है ऐसा, लोग बोले- बॉलीवुड का हीरो
पाक कलाकारों पर पाबंदी के खिलाफ फिल्मकार राहुल अग्रवाल ने इम्पा से दिया इस्तीफा
युविका चौधरी बनीं मां, करवाचौथ पर प्रिंस नरूला और युविका के घर आई गुड न्यूज
Next Article
युविका चौधरी बनीं मां, करवाचौथ पर प्रिंस नरूला और युविका के घर आई गुड न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com