रजनीकांत और संजय दत्त के साथ राहुल अग्रवाल (फोटो राहुल अग्रवाल की ट्विटर वाल से साभार)
मुंबई:
फिल्म निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन यानी इम्पा से कार्यकारी बोर्ड के सदस्य फिल्मकार राहुल अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को इम्पा ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने पर पाबंदी लगाने का फैसला किया था. राहुल इसी फैसले से खफा थे.
इम्पा की हुई एनुअल जनरल मीटिंग में करीब 200 निर्माता जुटे थे. उन्होंने सर्वसहमति से पाकिस्तानी कलाकारों से फिल्मों में काम नहीं करवाने का निर्णय किया. इम्पा की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव लाया गया था जिसके बाद तय हुआ कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक कलाकारों के साथ पाकिस्तानी टेक्नीशियनों से भी काम नही लिया जाएगा.
राहुल ने इस फैसले के खिलाफ जाकर अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर शेयर किया है और फिर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाक कलाकारों पर पाबंदी समस्या का हल नहीं. इससे दोनों देशों के रिश्तों में और ज्यादा खटास आएगी.
इम्पा की हुई एनुअल जनरल मीटिंग में करीब 200 निर्माता जुटे थे. उन्होंने सर्वसहमति से पाकिस्तानी कलाकारों से फिल्मों में काम नहीं करवाने का निर्णय किया. इम्पा की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव लाया गया था जिसके बाद तय हुआ कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक कलाकारों के साथ पाकिस्तानी टेक्नीशियनों से भी काम नही लिया जाएगा.
My Resignation from IMMPA - post Pakistani artists ban by Indian Motion Pictures
— Rahul Aggarwal (@rahulaggarwal80) September 30, 2016
Read: https://t.co/ScEb9KwRVB
राहुल ने इस फैसले के खिलाफ जाकर अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर शेयर किया है और फिर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाक कलाकारों पर पाबंदी समस्या का हल नहीं. इससे दोनों देशों के रिश्तों में और ज्यादा खटास आएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बालीवुड, फिल्मकार राहुल अग्रवाल, इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन, इम्पा, इस्तीफा, पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी, Bollywood, Film Producer Rahul Agrawal, Impa, Resignation, Indian Motion Pictures Producers Association