नई दिल्ली:
बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान यूं तो भारत से दूर हैं, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर उनका एक फोटोशूट छाया हुआ है. फवाद खान ने अपनी पत्नी सदाफ के साथ एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. इन फोटो में यह जोड़ी काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही है और फवाद का अपनी पत्नी के साथ का यह फोटोशूट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. फवाद खान और उनकी पत्नी सदाफ की शादी हुए 10 साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे हैं. फवाद खान की बेटी पिछले साल अक्टूबर में जन्मी है. पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान ने साल 2014 में बॉलीवुड फिल्म 'खूबसूरत' से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी.
फवाद खान, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ कपूर के साथ फिल्म 'कपूर ऐंड सन्स' में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह करण जौहर की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में भी नजर आ चुके हैं.
पिछले साल उड़ी में हुए हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया गया और इस विरोध के चलते फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में फवाद के होने के चलते इस फिल्म का भी जमकर विरोध हुआ. फवाद खान को उनकी पहली फिल्म 'खूबसूरत' के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया गया था.
फवाद पाकिस्तान के टॉप टीवी और फिल्म स्टार हैं. उनके टीवी शो 'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार है' जैसे शो काफी हिट हैं. फवाद काफी प्रसिद्ध गायक भी हैं और कई कॉन्सर्ट भी करते हैं. साल 2007 में आई फवाद की फिल्म 'खुदा के लिए' पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
फवाद खान, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ कपूर के साथ फिल्म 'कपूर ऐंड सन्स' में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह करण जौहर की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में भी नजर आ चुके हैं.
पिछले साल उड़ी में हुए हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया गया और इस विरोध के चलते फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में फवाद के होने के चलते इस फिल्म का भी जमकर विरोध हुआ. फवाद खान को उनकी पहली फिल्म 'खूबसूरत' के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया गया था.
फवाद पाकिस्तान के टॉप टीवी और फिल्म स्टार हैं. उनके टीवी शो 'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार है' जैसे शो काफी हिट हैं. फवाद काफी प्रसिद्ध गायक भी हैं और कई कॉन्सर्ट भी करते हैं. साल 2007 में आई फवाद की फिल्म 'खुदा के लिए' पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं