विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2013

संगीत करियर को गंभीरता से लेते हैं फरहान

संगीत करियर को गंभीरता से लेते हैं फरहान
फरहान अख्तर का फाइल फोटो
मुंबई:

प्रशंसित निर्देशक-अभिनेता फरहान अख्तर अपने करियर में संगीत को भी उतना ही महत्व दे रहे हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपना बैंड फरहान लाइव भी लांच किया था और यह बहुत लोकप्रियता पा रहा है।

इस कलाकार के करीबी सूत्र ने बताया, "फरहान लाइव से हजार शैक्षिक संस्थानों ने संपर्क किया है। उनसे देशभर की 15 आईआइटी सहित 67 से अधिक कॉलेज संपर्क कर चुके हैं।"

यह बैंड व्यापक रूप से प्रस्तुति दे चुका है। फरहान ने पिछले माह कोलकाता और आईआईटी रुड़की, उत्तराखंड और दुबई में शो किए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरहान अख्तर, संगीत करियर, Farhan Akhtar, Music Career
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com