विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2016

अमिताभ बच्चन के WARN करते ही डिलीट हुआ नातिन नव्या नवेली का फेक अकाउंट

अमिताभ बच्चन के WARN करते ही डिलीट हुआ नातिन नव्या नवेली का फेक अकाउंट
फाइल फोटो
नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर लोगों को सचेत किया है कि उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ट्विटर पर नहीं हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि 'मेरी नातिन नव्या ट्विटर पर नहीं है। उसके नाम से फेक अकाउंट है।' अमिताभ के इस ट्वीट के बाद ट्विटर से यह फेक अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया।इससे पहले 16 मार्च को अमिताभ ने टी-20 वर्ल्डकप के दौरान जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हारी थी, तब नव्या नवेली नंदा नाम के ट्विटर हैंडल से एक प्रेरणात्मक ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में लिखा था कि 'Before you attempt to beat the odds, be sure you could survive the odds beating you' इस ट्वीट की तारीफ करते हुए अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा था कि 'नातिन बहुत अच्छे तरीके से बोली'। हालांकि, अब अमिताभ के ट्वीट करने के बाद 'Navya_NNanda'के नाम से बनाया गया फेक अकाउंट को ट्विटर से डिलीट कर दिया गया है।

(फोटो साभार- ट्विटर)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, नव्या नवेली, फेक अकाउंट, ट्विटर, Amitabh Bachchan, Navya Naveli, Fake Account, Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com