फाइल फोटो
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर लोगों को सचेत किया है कि उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ट्विटर पर नहीं हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि 'मेरी नातिन नव्या ट्विटर पर नहीं है। उसके नाम से फेक अकाउंट है।' अमिताभ के इस ट्वीट के बाद ट्विटर से यह फेक अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया।
इससे पहले 16 मार्च को अमिताभ ने टी-20 वर्ल्डकप के दौरान जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हारी थी, तब नव्या नवेली नंदा नाम के ट्विटर हैंडल से एक प्रेरणात्मक ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में लिखा था कि 'Before you attempt to beat the odds, be sure you could survive the odds beating you'T 2178 - ALARM : my grand daughter Navya Nanda is not on Twitter .. that account is fake ..!! I responded to it by mistake .. BE WARNED !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 18, 2016
इस ट्वीट की तारीफ करते हुए अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा था कि 'नातिन बहुत अच्छे तरीके से बोली'। हालांकि, अब अमिताभ के ट्वीट करने के बाद 'Navya_NNanda'के नाम से बनाया गया फेक अकाउंट को ट्विटर से डिलीट कर दिया गया है।the grand daughter speaks .. and speaks well ... !!! https://t.co/QqKWGrxrLj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 15, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिताभ बच्चन, नव्या नवेली, फेक अकाउंट, ट्विटर, Amitabh Bachchan, Navya Naveli, Fake Account, Twitter