बॉलीवुड की जानी-मानी निर्माता एकता कपूर अपनी फिल्मों में डॉल्बी ऐतमोज़ (Dolby Atmos) की तकनीक का इस्तेमाल करेंगी।
इसके लिए एकता कपूर ने डॉल्बी लैबोरेट्रीज के साथ करार साइन कर लिया है। इस तकनीक के साथ एकता कपूर की सबसे पहली रिलीज होने वाली फिल्म क्रिकेटर अज़हरुद्दीन की ज़िन्दगी पर बनने वाली 'अज़हर' है।
डॉल्बी ऐतमोज़ साउंड के जरिये थिएटर के अलग-अलग हिस्से से अलग-अलग किरदारों की आवाज और संवाद सुनाई देंगे। इस साउंड के जरिये किरदारों की अलग-अलग दूरी और अलग-अलग हरकतों की आवाज थिएटर के अलग-अलग हिस्सों से आएगी। यानी अब दर्शक अलग-अलग दिशाओं से किरदारों कि आवाज सुनकर इस नए साउंड का मज़ा लेंगे।
एकता कपूर ने इस तकनीक के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारी कोशिश होती है दर्शकों का मनोरंजन करना और डॉल्बी ऐतमोज़ अलग ही अनुभव देगा। हम फिल्म 'अज़हर' में इस तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। उसके बाद और भी फिल्मों में इस साउंड सिस्टम का उपयोग करेंगे।'
2012 में डॉल्बी ऐतमोज़ की तकनीक को आने के बाद दुनिया के फिल्मकारों ने इसे हाथो-हाथ लिया और करीब 40 देशों के 900 सिनेमाघरों में इसे लगाया जा चुका है या लगाया जा रहा है। दुनिया के साथ-साथ अब बॉलीवुड भी इस साउंड सिस्टम का स्वागत करने को तैयार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं