विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2015

फ़िल्म 'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बारोट की हो रही है वापसी

फ़िल्म 'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बारोट की हो रही है वापसी
मुंबई:

बॉलीवुड की सुपर हिट फ़िल्म 'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बारोट एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फ़िल्म का नाम है 'हम बैंड बजा देंगे'। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है।

चंद्रा बारोट की सुपर हिट फ़िल्म 'डॉन' को हम सभी जानते हैं। 1978 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'डॉन' को बॉलीवुड की कल्ट फ़िल्म का दर्जा हासिल है। आज भी अमिताभ बच्चन असली डॉन कहलाते हैं। इसके डायलॉग्स आज भी मशहूर हैं और इसके गाने आज भी सुपर हिट हैं।

फ़िल्म 'डॉन' की सफलता के बाद चंद्रा बारोट काफी समय गायब रहे और उसके बाद इन्होंने 1991 में 'प्यार भरा दिल' से निर्देशन में वापसी की मगर सफलता हाथ नहीं लगी और चंद्रा बारोट दोबारा सिनेमा से दूर हो गए। अब एक बार फिर उनकी वापसी हो रही है फ़िल्म 'हम बैंड बजा देंगे' से। इस फ़िल्म के निर्माता हैं अनूप जलोटा।

देखना दिलचस्प होगा की चंद्रा बारोट की ये वापसी उन्हें किस तरह की सफलता देती है और मनोरंजन का ये बाज़ार 'डॉन' के इस डॉन का किस तरह स्वागत करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निर्देशक चंद्रा बारोट, डॉन, निर्देशन की दुनिया में वापसी, हम बैंड बजा देंगे, अनूप जलोटा, DON Director, Chandra Barot, Comeback
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com