विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

दिल्‍ली : डॉक्‍टर पर हमले के मामले में गायक मीका सिंह को जमानत मिली

दिल्‍ली : डॉक्‍टर पर हमले के मामले में गायक मीका सिंह को जमानत मिली
फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड गायक मीका सिंह को दिल्ली की एक अदालत ने आज जमानत दे दी, जब वह पिछले साल यहां एक कंसर्ट में एक चिकित्सक को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के मामले में अपने खिलाफ जारी सम्मन के बाद अदालत के समक्ष उपस्थित हुए।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुजीत सौरभ ने 20 हजार रुपये के निजी मुचलके और उतनी ही रकम की जमानत राशि पर गायक को जमानत दे दी। 38 वर्षीय गायक को पुलिस ने डॉ. श्रीकांत पर हमले को लेकर पिछले साल जून में गिरफ्तार किया था और उन्हें उसी दिन जमानत दे दी थी। मीका ने चिकित्सक पर अप्रैल 2015 में हमला किया था।

अदालत ने पुलिस द्वारा हाल में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने) और धारा 341 (गलत तरीके से रोकने) और धारा 34 (समान आशय) को लेकर आरोप पत्र दायर किए जाने के बाद उसका संज्ञान लेते हुए उन्हें आज तलब किया था।

घटना डेल्ही ऑपथल्मोलॉजिकल सोसाइटी (डीओएस) द्वारा दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में इंद्रपुरी स्थित डेल्ही पूसा इंस्टीट्यूट मेला ग्राउन्ड पर आयोजित कंसर्ट में हुई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मीका सिंह, दिल्‍ली, दिल्‍ली अदालत, डॉक्‍टर, जमानत, Mika Singh, Delhi, Delhi Court, Doctor, Bail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com