विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

दिल्ली के निर्भया कांड पर बनी फिल्म 'मर्डर माधुरी' का महिलाओं के लिए फ्री शो

दिल्ली के निर्भया कांड पर बनी फिल्म 'मर्डर माधुरी' का महिलाओं के लिए फ्री शो
फिल्म मर्डर माधुरी का पोस्टर।
मुंबई: साल 2012 में दिल्ली में हुए दर्दनाक निर्भया कांड पर एक फिल्म बनी जिसका नाम है 'मर्डर माधुरी'. इस फिल्म की फ्री स्क्रीनिंग रखी गई महिलाओं के लिए देश के कई शहरों में. महिलाओं को यह फिल्म दिखने का मकसद था.

दरअसल फिल्म 'मर्डर माधुरी' सिर्फ एक घटना को दर्शाती फिल्म नहीं है. यह फिल्म महिला सशक्तिकरण को सलाम भी करती है और इसीलिए फिल्म के निर्देशक अली मोहम्मद उस्मान और डिस्ट्रीब्यूटर अयूब खान ने फ्री स्क्रीनिंग रखकर इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचाने की कोशिश की है.
 

दूसरी और बड़ी वजह यह भी है कि इस फिल्म का बजट बड़ा नहीं था जिसकी वजह से फिल्म का प्रचार नहीं हो सका और मर्डर माधुरी आज यानी 29 जुलाई को रिलीज हो गई. ऐसे में फिल्म की टीम ने योजना बनाई कि अगर महिलाओं के लिए फ्री शो रखा जाए तो वे देखकर दूसरी महिलाओं या दर्शकों के सामने फिल्म की चर्चा कर सकते हैं और इस तरह यह दर्शकों तक पहुंच सकती है.

फिल्म का पहला शो मुम्बई, नागपुर, इंदौर, जयपुर, हैदराबाद, कोलकाता, पटना, दिल्ली, लखनऊ, और अमृतसर में रखा गया। इन शहरों में ढेरों महिलाओं ने मुफ्त में फिल्म मर्डर माधुरी देखी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com