विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

सलमान खान और ‘सुल्तान’ के निर्देशक अली अब्बास जाफर के खिलाफ शिकायत

सलमान खान और ‘सुल्तान’ के निर्देशक अली अब्बास जाफर के खिलाफ शिकायत
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की एक अदालत में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और फिल्म ‘सुल्तान’ के निदेशक अली अब्बास जाफर के खिलाफ एक शिकायत दायर की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि जिले के मोरना इलाके में फिल्माई गए फिल्म के दृश्य में उस स्थान को हरियाणा के रेवाड़ी के तौर पर दिखाया गया है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले पर सुनवाई के लिए 3 मई की तारीख निर्धारित की है। शिकायतकर्ता एहतेशाम सिद्दिक ने आरोप लगाया कि खान और जाफर मोरना इलाके में शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन स्थान को रेवाड़ी के तौर पर दिखाया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मुजफ्फरनगर के लोग चिढ़े हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Salman Khan, Sultan, Ali Abbas Zafar, Complaint, सलमान खान, सुल्तान, अली अब्बास जाफर, शिकायत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com