
मीडिया से मुखातिब शाहिद-आलिया (फाइल फोटो)
मुंबई:
आगामी रोमांटिक फिल्म 'शानदार' में आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि करीना कपूर से तुलना आलिया के लिए एक तारीफ है।
शाहिद ने यह बात मंगलवार को 'शानदार' के ट्रेलर लांच पर कही। इस दौरान उनसे इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच समानताएं गिनाने के लिए कहा गया था।
जवाब में उन्होंने कहा, "सबसे पहली बात करीना से तुलना होना आलिया के लिए एक बहुत बड़ी तारीफ है, क्योंकि करीना एक स्थापित अभिनेत्री हैं और कई यादगार भूमिकाएं चुकी हैं। मुझे दोनों में कोई समानता नहीं दिखती, क्योंकि मुझे लगता है कि आलिया और करीना दोनों ही अपने जैसी इकलौती अदाकारा हैं।"
'शानदार' के तीन मिनट से कुछ लंबे ट्रेलर में जगिंदर जोगिंदर (शाहिद) और आलिया (आलिया) का परिचय करवाया गया। इसमें हास्य दृश्यों और हरकतों के जरिए उनका ऑनस्क्रीन रोमांस दिखाया गया।
फिल्म में संजय कपूर, सना कपूर, सुषमा सेठ, दिलजीत दोसांज, शिबानी डांडेकर और अंजाना सुखानी भी हैं। यह 22 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
शाहिद ने यह बात मंगलवार को 'शानदार' के ट्रेलर लांच पर कही। इस दौरान उनसे इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच समानताएं गिनाने के लिए कहा गया था।
जवाब में उन्होंने कहा, "सबसे पहली बात करीना से तुलना होना आलिया के लिए एक बहुत बड़ी तारीफ है, क्योंकि करीना एक स्थापित अभिनेत्री हैं और कई यादगार भूमिकाएं चुकी हैं। मुझे दोनों में कोई समानता नहीं दिखती, क्योंकि मुझे लगता है कि आलिया और करीना दोनों ही अपने जैसी इकलौती अदाकारा हैं।"
'शानदार' के तीन मिनट से कुछ लंबे ट्रेलर में जगिंदर जोगिंदर (शाहिद) और आलिया (आलिया) का परिचय करवाया गया। इसमें हास्य दृश्यों और हरकतों के जरिए उनका ऑनस्क्रीन रोमांस दिखाया गया।
फिल्म में संजय कपूर, सना कपूर, सुषमा सेठ, दिलजीत दोसांज, शिबानी डांडेकर और अंजाना सुखानी भी हैं। यह 22 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शानदार, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, करीना कपूर, Shaandar, Alia Bhatt, Shahid, Kapoor, Kareena Kapoor, Mumbai, Hindi News, हिन्दी न्यूज