विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

'द कपिल शर्मा शो' में 'चैंपियन-चैंपियन' डांस करते नजर आएंगे क्रिस गेल!

'द कपिल शर्मा शो' में 'चैंपियन-चैंपियन' डांस करते नजर आएंगे क्रिस गेल!
क्रिस गेल (फाइल फोटो)
मुंबई: वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में गुनगुनाते और डांस करते देखा जाएगा। गेल ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल के शो के लिए शुक्रवार रात शूटिंग की, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड गायक मीका सिंह और कनिका कपूर भी शामिल थे।

सेट से एक सूत्र ने कहा, 'तीनों ने मंच पर खूब मस्ती की। हर किसी को फील्ड में डांस के लिए गेल के प्यार के बारे में पता है। उन्होंने शो पर कई बॉलीवुड गानों पर डांस किया।' सूत्र ने बताया, 'उन्होंने भांगड़ा भी किया। इसके अलावा उन्होंने गाना भी गाया और क्रिकेट भी खेला।'

कपिल ने शनिवार को ट्वीट के जरिए एक फोटो साझा करते हुए लिखा, 'मेरे पागल दोस्त क्रिस गेल से मिलिए, 'सिक्स मशीन', लेकिन मैं 'द कपिल शर्मा शो' में गेंद का सामना नहीं कर सका।'

गेल को वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले 'द कपिल शर्मा शो' में ड्वेन ब्रावो और वसीम अकरम जैसे खिलाड़ियों को भी देखा जा चुका है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज, क्रिकेट, क्रिस गेल, द कपिल शर्मा शो, डांस, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, मीका सिंह, कनिका कपूर, Chris Gayle, Kapil Sharma, Cricket, Dance, West Indies, Mika Singh, Kanika Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com