नई दिल्ली:
फिक्शन शो ‘शंकर जय किशन-3 इन 1‘ में बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्राशी रावत भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी. चित्राशी शो में सिम्पल कपूर का किरदार निभाएंगी. शो में उनकी जोड़ी लीड किरदार किशन (केतन सिंह) के साथ बनाई गई है. सिम्पल तीन कपूर बेटियों में सबसे छोटी है. इन तीनों से शंकर, जय और किशन की शादी होगी. अपने नाम के उलट सिम्पल की जिंदगी आसान नहीं है. उसे लगता है कि हर चीज वैसी ही होनी चाहिए, जैसा वह चाहती है और इस चक्कर में सबकुछ उलट-पुलट करके रख देती है. उसे हमेशा अपने आस-पास के माहौल से शक होता रहता है और वह इस बारे में किशन से सवाल करती रहती है. इतना ही नहीं, वह एक जूडो एक्सपर्ट है और आप शंकर को हर मुसीबत की घड़ी में अपनी बीवी के पीछे छिपते देखेंगे.
यह भी पढ़ें: ''हमारा पाकिस्तान' बोल कर फंसे मीका सिंह, शिवसेना ने दी 'नसीहत'
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए चित्राशी कहती हैं, 'एक बार फिर से कॉमेडी शो का हिस्सा बनकर मुझे वाकई में बेहद खुशी हो रही है. सब पर एफआईआर के बाद मैं एक सही ब्रेक का इंतजार कर रही थी और मुझे यह रोल मिल गया. सिम्पल बिल्कुल मेरी तरह है. बेबाक लड़की, जो अपने मन की कोई भी बात कहने से हिचकिचाती नहीं है.'
यह भी पढ़ें: क्या है यह #StripstoBasics जिसके लिए वाणी कपूर उतार रही हैं अपने कपड़े...?
बता दें कि चित्राशी, शाहरुख खान के साथ आई फिल्म 'चक दे इंडिया' में कोमल चौटाले के किरदार से सुपरहिट हो गईं. उसके बाद चित्राशी ने टीवी और बॉलीवुड दोनों में काम किया. वह रितेश और जैनेलिया डिसूजा की फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में रितेश की बहन बनी नजर आ चुकी हैं.
VIDEO: Movie Review: फिल्म के बहाने यूरोप का प्रमोशन है शाहरुख-अनुष्का की 'जब हैरी मेट सेजल
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: ''हमारा पाकिस्तान' बोल कर फंसे मीका सिंह, शिवसेना ने दी 'नसीहत'
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए चित्राशी कहती हैं, 'एक बार फिर से कॉमेडी शो का हिस्सा बनकर मुझे वाकई में बेहद खुशी हो रही है. सब पर एफआईआर के बाद मैं एक सही ब्रेक का इंतजार कर रही थी और मुझे यह रोल मिल गया. सिम्पल बिल्कुल मेरी तरह है. बेबाक लड़की, जो अपने मन की कोई भी बात कहने से हिचकिचाती नहीं है.'
यह भी पढ़ें: क्या है यह #StripstoBasics जिसके लिए वाणी कपूर उतार रही हैं अपने कपड़े...?
बता दें कि चित्राशी, शाहरुख खान के साथ आई फिल्म 'चक दे इंडिया' में कोमल चौटाले के किरदार से सुपरहिट हो गईं. उसके बाद चित्राशी ने टीवी और बॉलीवुड दोनों में काम किया. वह रितेश और जैनेलिया डिसूजा की फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में रितेश की बहन बनी नजर आ चुकी हैं.
VIDEO: Movie Review: फिल्म के बहाने यूरोप का प्रमोशन है शाहरुख-अनुष्का की 'जब हैरी मेट सेजल
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं