विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2022

‘चक दे इंडिया’ की हरियाणवी छोरी ‘कोमल चौटाला’ की लेटेस्ट PHOTOS हुई वायरल, हैरान फैन्स बोले- ये इतनी ग्लैमरस है?

आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में हरियाणवी छोरी का किरदार निभा चुकीं चित्राशी रियल लाइफ में बहुत ग्लैमरस हैं. उनकी कुछ लेटेस्ट फोटोज देख फैन्स के होश उड़ गए हैं.

‘चक दे इंडिया’ की हरियाणवी छोरी ‘कोमल चौटाला’ की लेटेस्ट PHOTOS हुई वायरल, हैरान फैन्स बोले- ये इतनी ग्लैमरस है?
बहुत ग्लैमरस दिखती हैं चक दे इंडिया की कोमल चौटाला
नई दिल्ली:

साल 2007 में महिला हॉकी टीम पर बनी फिल्म ‘चक दे इंडिया' को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. फिल्म में शाहरुख खान को महिला हॉकी टीम के कोच के रोल में देखा गया था. उन्होंने अपने रोल को बड़े ही शानदार तरीके से निभाया था. वहीं फिल्म में कोमल चौटाला सबसे कम उम्र की नटखट हॉकी स्टूडेंट के रोल में खूब पसंद की गई थीं. खासकर कोमल के हरियाणवी एक्सेंट ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था. आपको बता दें कोमल चौटाला का असली नाम चित्राशी रावत है. Chitrashi Rawat का लुक अब बिल्कुल बदल गया है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में हरियाणवी छोरी का किरदार निभा चुकीं चित्राशी रियल लाइफ में बहुत ग्लैमरस हैं. सोशल मीडिया पर Chitrashi Rawat बहुत एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए देखी जाती हैं. चित्राशी की फोटोज पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार भी बरसाते हैं. चित्राशी रावत ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो इंस्टा पर शेयर की है, जिसे कि उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस फोटो में चित्राशी मस्टर्ड टाइगर प्रिंट टॉप और ब्लैक जींस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. चित्राशी के घुंघराले बाल उनके लुक को और गॉर्जियस बना रहे हैं.

चित्राशी की फोटो पर उनके चाहने वाले एक के बाद एक धड़ल्ले से कमेंट कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आपकी खूबसूरती का जवाब नहीं'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बहुत खूबसूरत लग रही हो आप'. लोग दिल इमोजी भी बनाकर Chitrashi Rawat की  फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी देखें: तमिल सिनेमा के लिए अच्छी खबर, फिल्म 'जय भीम' का एक दृश्य 'ऑस्कर' के यूट्यूब चैनल पर आया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com