विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

संजय दत्त के बच्चों ने चुना उनके जन्मदिन का केक, बीवी ने दी गिफ्ट में ऑडी कार

संजय दत्त के बच्चों ने चुना उनके जन्मदिन का केक, बीवी ने दी गिफ्ट में ऑडी कार
केक काटते संजय दत्त
मुंबई: अभिनेता संजय दत्त आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. जेल से सजा काटकर निकलने के बाद संजू बाबा का यह पहला जन्मदिन था, लेहाजा परिवार में खुशी का माहौल था. इस खुशी को उनके जुड़वां बच्चों ने भी मनाया और अपने पापा का बर्थडे केक उन्होंने ही चुना.

जेल से छूटने के बाद संजय का यह पहला जन्मदिन दिन था
पहले इस जन्मदिन को सादगी के साथ परिवार और खास दोस्तों के साथ मनाने की योजना थी, मगर जेल से छूटकर आने के बाद यह संजय का पहला जन्मदिन दिन था, इसलिए इस दिन को ख़ास बनाने के लिए उनके कई रिश्तेदार और दोस्त मुंबई के बाहर से भी आए. जाहिर है कि संजय दत्त के परिवार के लिए यह बड़ा दिन था, इसलिए दत्त परिवार ने खूब खुशियां बांटी.

बीवी ने दिया गिफ्ट में दिया ऑडी कार
संजय के छोटे जुड़वां बच्चों इकरा और शाहरान ने जहां केक पसंद किया वहीं पत्नी मान्यता दत्त ने अपने पति को एक महंगी कार तोहफे में दी. जैसा कि हम सब जानते हैं कि संजय दत्त को गाड़ियों का बहुत शौक है, इसलिए इस जन्मदिन पर तोहफे में देने के लिए मान्यता ने पहले ही एक महंगी ऑडी कार बुक कर दी थी. संजय के इस जन्मदिन को और यादगार बनाने के लिए एक खास पार्टी का भी आयोजन किया गया जहां सब रात के खाने पर बुलाए गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय दत्त, जन्मदिन, केक, मान्यता दत्त, ऑडी कार, Sanjay Dutt, Birthday, Cake, Manyata Dutt, Audi Car