
फिल्म 'इरादा' के सीन में अभिनेता अरशद वारसी.
नई दिल्ली:
मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने अभिनेता अरशद वारसी के बंगले में अवैध तौर पर बनाया गया एक हिस्सा ढहा दिया है. निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि कुछ वर्ष पहले एयर इंडिया के एक कर्मचारी से बंगला खरीदने के बाद मरम्मत के नाम पर अवैध रूप से अतिरिक्त निर्माण कराया गया था. उन्होंने बताया कि शांतिनिकेतन एयर इंडिया को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों ने उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी थी.
अधिकारी ने बताया कि निगम की तोड़ फोड़ टीम ने शनिवार को अभिनेता को नोटिस दिया और सोमवार को अवैध हिस्सा ढहा दिया गया. उन्होंने कहा, "हमने अवैध हिस्से के एक भाग को गिरा दिया क्योंकि अभिनेता अपने बंगले में मौजूद नहीं थे. बाकी अवैध निर्माण जल्द ही गिराया जाएगा."
इस मुद्दे पर पीटीआई की ओर से पूछे गए सवाल पर वारसी ने प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की.
अधिकारी ने बताया कि निगम की तोड़ फोड़ टीम ने शनिवार को अभिनेता को नोटिस दिया और सोमवार को अवैध हिस्सा ढहा दिया गया. उन्होंने कहा, "हमने अवैध हिस्से के एक भाग को गिरा दिया क्योंकि अभिनेता अपने बंगले में मौजूद नहीं थे. बाकी अवैध निर्माण जल्द ही गिराया जाएगा."
इस मुद्दे पर पीटीआई की ओर से पूछे गए सवाल पर वारसी ने प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं