नई दिल्ली:
'बिग बॉस' के घर में शादी के बंधन में बंधने वाली मोनालीसा, अब जल्द ही अपने ही पति के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ रही हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा और उनके पति विक्रांत एक नई भोजपुरी फिल्म में नजर आने वाले हैं. मोनालीसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताया. बिग बॉस के घर में हुई शादी के बाद मोनालीसा काफी खुश थीं और इस शादी के बाद मोनालीसा ने अपने 6 साल के रिश्ते को नाम दे दिया. भोजपुरी फिल्मों की यह जोड़ी एक बार फिर भोजपुरी फिल्म 'जय श्री राम' में नजर आने वाली है. अपनी इस फिल्म के बारे में बाताते हुए मोना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''जय श्री राम' की शूटिंग शुरू हो रही है. मोना ने फिल्म के सेट से भी तस्वीर शेयर की.
बता दें कि इससे पहले भी विक्रांत और मोनालीसा कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. मोना और विक्रांत की शादी के बाद यह पहली फिल्म है. इससे पहले यह जोड़ी 'कुंवर और नंदिनी' में भी नजर आ चुकी है. उन्होंने अपने लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे ग्रेंड डे के बाद हमारी पहली फिल्म' ... जय श्री राम'.
बता दें कि 'बिग बॉस' के घर में मोनालीसा और मनु पंजाबी की दोस्ती विक्रांत को काफी अखरी थी और उन्होंने सबके सामने अपने इनसिक्योर होने की बात भी स्वीकार की थी. इस के चलते घर में मनु पंजाबी और मोनालीसा के रिश्तो में भी कुछ दरार आई थी. घर में मनु, मनवीर और मोनालीसा की दोस्ती काफी प्रसिद्ध रही थी और इन तीनों को एम3 के नाम से जाना जाने लगा था.
बिग बॉस के घर में मोनालिसी और विक्रांत ने साते फेरे लेकर पूरे हिंदु रीति-रिवाज से शादी की थी. इस शादी का पूरा खर्चा बिग बॉस की ओर से उठाया गया. इस शादी में भोजपुरी कलाकार अभिनेता रविकिशन और निरहुआ ने भी शिरकत की थी.
बता दें कि इससे पहले भी विक्रांत और मोनालीसा कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. मोना और विक्रांत की शादी के बाद यह पहली फिल्म है. इससे पहले यह जोड़ी 'कुंवर और नंदिनी' में भी नजर आ चुकी है. उन्होंने अपने लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे ग्रेंड डे के बाद हमारी पहली फिल्म' ... जय श्री राम'.
बता दें कि 'बिग बॉस' के घर में मोनालीसा और मनु पंजाबी की दोस्ती विक्रांत को काफी अखरी थी और उन्होंने सबके सामने अपने इनसिक्योर होने की बात भी स्वीकार की थी. इस के चलते घर में मनु पंजाबी और मोनालीसा के रिश्तो में भी कुछ दरार आई थी. घर में मनु, मनवीर और मोनालीसा की दोस्ती काफी प्रसिद्ध रही थी और इन तीनों को एम3 के नाम से जाना जाने लगा था.
बिग बॉस के घर में मोनालिसी और विक्रांत ने साते फेरे लेकर पूरे हिंदु रीति-रिवाज से शादी की थी. इस शादी का पूरा खर्चा बिग बॉस की ओर से उठाया गया. इस शादी में भोजपुरी कलाकार अभिनेता रविकिशन और निरहुआ ने भी शिरकत की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Monalisa Bigg Boss 10, Monalisa Boyfriend Vikrant, Vikrant Singh Rajput, Mona Lisa Bhojpuri Films, मोनालिसा विक्रांत, मोनालिसा विक्रांत की शादी, मोनालिसा बिग बॉस, भोजपुरी फिल्में