कॉट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' ने अपने कई प्रतिभागियों की जिंदगी बदली है. कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि प्रियंका जग्गा म्यूस ने एक बॉलीवुड फिल्म साइन की है. वहीं अब करण जौहर ने अनाउंस कर दिया है कि वह भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा को अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा के साथ साइन कर रहे हैं. यह बात करण जौहर ने 'बिग बॉस' के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान के एक सवाल के जवाब में कही.
जब सलमान खान ने 'वीकेंड का वार' के खास मेहमानों करण जौहर, जैकलीन फर्नांडिज, फराह खान और गणेश हेगड़े से पूछा कि मोनालीसा का सबसे बड़ा फैन कौन हैं तो फराह, गणेश और जैकलीन ने कहा कि वह करण जौहर की पसंदीदा सदस्य हैं. इसके बाद सलमान खान ने करण जौहर से पूछा कि क्या मोनालीसा शादी के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी और घर में सिमट कर रह जाएंगी. इस पर करण ने कहा कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह हाउस वाइफ बनकर रह जाएगी. उसके चांसेस थोड़े कम लग रहे हैं.' करण ने आगे कहा, 'मैंने अफवाहें सुन ली हैं कि वह पिक्चर करेगी. वह ढूंढने गई थी शौहर उसे मिल गया करण जौहर.' करण ने कहा, 'उसे मैं फिल्म ऑफर कर रहा हूं. उसके कर्मा में धर्मा है.' इसके बाद जब सलमान खान ने पूछा कि क्या वह अनाउंस कर रहे हैं कि वह मोनालीसा को धर्मा में साइन कर रहे हैं. इस पर करण ने कहा, 'हां, और मुझे लगता है कि मेरा कॉन्ट्रैक्ट उसकी शादी से ज्यादा दिनों तक टिकेगी.'
घर से बाहर आने के बाद मोनालीसा ने यह साफ किया कि शादी के लिए उन्होंने कोई पैसे नहीं लिए हैं और यह शादी पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. जब डीएनए ने मोनालीसा से करण जौहर के ऑफर और कमेंट के बारे में पूछा तो मोना ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि करण जौहर ने क्या कहा है, इसके लिए मुझे पूरा एपिसोड देखना होगा. लेकिन यदि उन्होंने ऐसा कहा है तो अच्छी बात है क्योंकि फिर उनका कॉन्ट्रैक्ट सालों तक रहेगा.'
इसके कुछ देर बाद सलमान खान ने अनाउंस किया कि मोनालीसा घर से बाहर जाएंगी. मोना के बाहर आने के बाद अब घर में मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर, लोपामुद्रा राउत, रोहन मेहरा और बानी जे बचे हैं. जिनमें से मनु, मनवीर और लोपा फाइनलिस्ट बन चुके हैं और बानी और रोहन अगले सप्ताह के लिए नॉमिनेटेड हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं