विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2016

Bigg Boss 10: स्‍वामी ओम ने कराया अपना मेकओवर, ट्रिम कराए दाढ़ी और बाल

Bigg Boss 10: स्‍वामी ओम ने कराया अपना मेकओवर, ट्रिम कराए दाढ़ी और बाल
लोपामुद्रा ने किया स्‍वामी ओम का मेकओवर.
नई दिल्‍ली: 'बिग बॉस' सीजन 10 में काफी चर्चाएं बटोर रहे स्‍वामी ओम का मेकओवर किया गया है. खुले बालों और सफेद दाढी में नजर आने वाले स्‍वामी ओम शो में बंधी चोटी और ट्रिम दाढ़ी में नजर आएंगे और उनके इस मेकओवर के लिए स्‍टाइलिस्‍ट रही लोपामुद्रा राउत. शुरुआत में तो स्‍वामी ओम इस मेकओवर के बाद काफी शर्माते और झिझकते हुए दिखे लेकिन उसके बाद वो काफी आराम से घूमने लगे. 

हाल ही में स्‍वामी ओम ने शो के दौरान अंडा खा लिया था और घर के अन्‍य सदस्‍यों ने उन्‍हें अपनी बात पर टिके न रहने की बात कही थी. इस पर स्‍वामी ओम ने कहा था कि उन्‍होंने यह गलती से खाया और घर में रहने तक वह उसे खाते रहेंगे लेकिन घर से बाहर जाने के बाद वह इसका प्राश्‍चित करेंगे. इस पर मनु पंजाबी और मनवीर गुज्‍जर ने कहा कि ऐसा ही है तो उन्‍हें अपनी दाढ़ी और बालों को भी हटा लेना चाहिए. मनु और मनवीर की इस बात पर स्‍वामी ओम तैयार हो गए और लोपामुद्रा ने उनकी स्‍टाइलिस्‍ट बन इस काम का जिम्‍मा उठाया.

स्‍वामी ओम शॉ के दौरान महिला प्रतिभागियों पर कई आपत्तिजनक टिप्‍पणियां करने के लिए हमेशा अन्‍य प्रतिभागियों के गुस्‍से का शिकार होते रहे हैं. चाहे मोनालिसा और मनु की दोस्‍ती हो या नितिभा के कपड़ों पर प्रतिक्रिया देना हो, स्‍वामी ओम अपनी हर बात पर राय जाहिर करते रहे हैं. वहीं इस बीच घर का माहौल चार वाइल्‍ड कार्ड एंट्री, जिनमें घर की पुरानी सदस्‍य रही प्रियंका जग्‍गा, अंतरराष्‍ट्रीय मॉडल जैसन शाह, रूसी मॉडल और एक्‍टर एलेना और एक्‍टर साहिल आनंद शामिल हैं, के आने के बाद काफी गरमाया हुआ है. ऐसे में स्‍वामी ओम का यह मेकओवर काफी मनोरंजक रहा है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bigg Boss, Bigg Boss 10, Swami Om, BB 10 Updates, स्‍वामी ओम, बिग बॉस, बिग बॉस 10
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com