
'बाहुबली 2' 1000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्यूरा पर सुशांत दहल ने 2 साल पहले ही बता दिया था फिल्म का ट्विस्ट
क्यूरा पर पूछे गए सवाल के जावाब में दिया था इस लड़के ने अपना जवाब
अभी तक करोड़ों कमा कर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है यह फिल्म
दरअसल, इस लड़के को करोड़ों रुपए के सवाल का जवाब पता था और जिसका जवाब उन्होंने 'क्यूरा' (Quora) पर दिया था. क्यूरा पर यह सवाल पोस्ट किया गया कि ' कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' इस सवाल के जवाब में कई जवाब आए लेकिन सुशांत दहल का 2 साल पहले दिया गया जवाब एकदम सटीक था. सुशांत ने अपने जवाब में लिखा था, ' मेरा अनुमान है, अमरेंद्र बाहुबली और भल्लादेव को एक ही लड़की देवसेना से प्यार हो जाता है. देवसेना भल्लालदेव की जगह अमरेंद्र को उसके दयालु स्वभाव की वजह से चुनती है. अपना राज्या और प्रेमिका को खोने की वजह से भल्लादेव निराश हो जाता है. अपेन पिता के समर्थन से भल्लालदेव अमरेंद्र के खिलाफ जाल बनाता है और राजमाता शिवगामी को किसी तरह मना लेता है और वो अमरेंद्र बाहुबली को मारने का आदेश देती हैं. हालांकि कटप्पा को अमरेंद्र पसंद होता है, इसके बावजूद वो रानी का आदेश मानता है और बाहुबली को मार देता है. उसे इस बात का ताउम्र पछतावा होता है और वो अपनी गलती को सही करने का एक मौका ढूंढता है.'

28 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म देशभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. अपने पहले दिन ही कमाई का 100 करोड़ का छूने वाली यह फिल्म, भारतीय सिनेमा के इतिहास में 1000 करोड़ की कर्मा करने वाली पहली फिल्म बन गई है. कुछ दिनों पहले फिल्म में बाहुबली बने एक्टर प्रभास ने खुलासा किया था कि फिल्म देखने से पहले तक खुद उन्हें भी नहीं पता था कि उन्हें कटप्पा ने क्यों मारा था क्योंकि शूटिंग के दौरान भी इस बात का डायरेक्टर ने काफी ख्याल रखा था.

खबरें थी कि अपनी फिल्म के सस्पेंस को लेकर राजामौली इतने सचेत थे कि एडिटिंग करने वाले लोगों को रूम में मोबाइल ले जाने की परमिशन नहीं थी और वहां से निकलने वाले हर शख्स की चैकिंग होती थी. लेकिन इतने पहरे में बनी इस फिल्म के इस इतने बड़े सवाल का जवाब 2 साल पहले देने वाले सुशांत को इस काम के लिए डायरेक्टर राजामौली की एक शाबाशी तो मिलनी ही चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं