नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज’ का दूसरा पोस्टर जारी करने के बाद टीजन आज रिलीज किया गया. पहले पोस्टर में नावजुद्दीन का चेहरा नहीं दिख रहा था. अब जो पोस्टर जारी किया गया है उसमें नवाजुद्दीन का फ्रंट लुक दिखाई दे रहा है. इसी के साथ फिल्म का पहला टीजर भी जारी किया गया है. ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज’ में अपने देसी अवतार से नवाजुद्दीन सिद्दीकी लोगों का दिल जीतने की तैयारी में हैं. एक ओर फिल्म के पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पानी का डिब्बा हाथ में लिए शौचालय के लिए जाते हुए दिखाए गए, तो टीजर में वे बंदूक से लोगों को यमराज के पास भेजते दिखे. इस फिल्म में नवाज एक शूटर के रोल में नजर आएंगे.
फिल्म के टीजर से ही पता चल रहा है कि फिल्म काफी दमदार होगी. फिल्म में डायलॉग भी दमदार हैं. एक सीन में किसी ने नवाजुद्दीन से पूछा है कि 'तुम इंजिनियर हो.' इस पर नवाजुद्दीन जवाब देने हैं ' न, हम तो आउटसोर्सिंग करते हैं, यमराज के लिए' और चला देते हैं उस शख्स पर गोली...
गौरतलब है कि फिल्म को बीच में पैसे की किल्लत का समाना करना पड़ा था. इसी के चलते इसकी शूटिंग भी रोक दी गई थी. इस किरदार के लिए नवाजुद्दीन ने बंदूक चलाने की स्पेशल ट्रेनिंग ली और जेम्स बॉन्ड की कई फिल्में भी देखीं.
फिल्म का निर्देशन कुशान नंदी ने किया है. ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज’ के निर्माता किरन श्याम श्रॉफ और अश्मित कुंदेर हैं.
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा दिव्या दत्ता, श्रध्दा दास, जतीन गोस्वामी, जीतू शिवरे, अनिल जॉर्ज, बिदिता बाग, भगवान तिवारी, नवोदित और नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिखायीं देंगे.
फिल्म के टीजर से ही पता चल रहा है कि फिल्म काफी दमदार होगी. फिल्म में डायलॉग भी दमदार हैं. एक सीन में किसी ने नवाजुद्दीन से पूछा है कि 'तुम इंजिनियर हो.' इस पर नवाजुद्दीन जवाब देने हैं ' न, हम तो आउटसोर्सिंग करते हैं, यमराज के लिए' और चला देते हैं उस शख्स पर गोली...
Showbaaz. Daarubaaz. aa gaya hai #BabumoshaiBandookbaaz
— Babu Bandookbaaz (@BabuBandookbaaz) June 9, 2017
Presenting Babumoshai Teaser @Nawazuddin_S @biditabaghttps://t.co/SAjB9XwFY0
गौरतलब है कि फिल्म को बीच में पैसे की किल्लत का समाना करना पड़ा था. इसी के चलते इसकी शूटिंग भी रोक दी गई थी. इस किरदार के लिए नवाजुद्दीन ने बंदूक चलाने की स्पेशल ट्रेनिंग ली और जेम्स बॉन्ड की कई फिल्में भी देखीं.
Lo dekh lo
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) June 9, 2017
Aa gaye hai hum leke Babumoshai Teaser @BabuBandookbaaz@biditabag #BabumoshaiBandookbaazhttps://t.co/4ZNbcXcDEc pic.twitter.com/7YU1g91Zei
फिल्म का निर्देशन कुशान नंदी ने किया है. ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज’ के निर्माता किरन श्याम श्रॉफ और अश्मित कुंदेर हैं.
Catch me live on Facebook on 9th June at 11 am as we launch #BabumoshaiTeaser @BabuBandookbaaz pic.twitter.com/BGG60eZrF6
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) June 7, 2017
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा दिव्या दत्ता, श्रध्दा दास, जतीन गोस्वामी, जीतू शिवरे, अनिल जॉर्ज, बिदिता बाग, भगवान तिवारी, नवोदित और नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिखायीं देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
BabuBandookbaaz, Babu Bandookbaaz, बाबूमोशाय बन्दूकबाज, बाबूमोशाय बंदूकबाज का टीजर रिलीज, टीजर रिलीज, Babumoshai Bandookbaaz, Babumoshai Bandookbaaz Spat, Babumoshai Bandookbaaz Teaser Released, Babumoshai Bandookbaaz Teaser Out, Nawazuddin Siddiqui, Nawazuddin Siddiqui Films, Nawazuddin Siddiqui Actor, Chitrangada Singh