नई दिल्ली:
पिछले साल हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल था कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा...?' और इसी सवाल का जवाब लेकर आ रही है डायरेक्टर एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2'. रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म की कमाई और प्रसिद्धी ने लगभग सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सिर्फ 10 दिनों में ही इस फिल्म के ट्रेलर को 100 मिलियन (10 करोड़) बार देखा जा चुका है. बता दें कि कमाई के मामले में इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. रिलीज से पहले इस फिल्म ने सैटेलाइट्स राइट्स के माध्यम से 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
रविवार को हैदाराबाद में इस फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट किया जाने वाला है. इस इवेंट में भी यह टीम कुछ बेहद अलग हट कर करने वाली है. फिल्ममेकर एस राजामौली ने ट्विटर पर जानकारी दी कि इस फिल्म के इवेंट में पहली बार 360 डिग्री लाइव स्ट्रीमिंग का इस्तेमाल किया जाएगा.
साल 2015 की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' के सीक्वल का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. इसका अंदाजा इसके ट्रेलर को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से ही लगाया जा सकता है. इस साल 28 अप्रैल की रिलीज होने वाली इस फिल्म के ट्रेलर ने एक नया रेकॉर्ड बनाया है. 'बाहुबली: द कन्क्लूजन 2' के ट्रेलर ने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज पाकर एक नया रेकॉर्ड कायम किया है. इसके ट्रेलर को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. यह ट्रेलर अब तक का सबसे ज्यादा ऑनलाइन व्यूज पाने वाला ट्रेलर बन गया है. इस खुशी को जाहिर करते हुए फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने इसके लिए ट्विटर पर दर्शकों को धन्यवाद दिया.
यहां देखें फिल्म 'बाहुबली 2' का ट्रेलर -
भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन 2' में प्रभास, तमन्ना भाटिया और राणा डग्गुबती एक बार फिर दमदार रोल में नजर आने वाले हैं.
रविवार को हैदाराबाद में इस फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट किया जाने वाला है. इस इवेंट में भी यह टीम कुछ बेहद अलग हट कर करने वाली है. फिल्ममेकर एस राजामौली ने ट्विटर पर जानकारी दी कि इस फिल्म के इवेंट में पहली बार 360 डिग्री लाइव स्ट्रीमिंग का इस्तेमाल किया जाएगा.
Along with the regular live stream, for the 1st time,we are streaming the pre release event in 360° with 4K res to give the best experience.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 24, 2017
साल 2015 की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' के सीक्वल का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. इसका अंदाजा इसके ट्रेलर को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से ही लगाया जा सकता है. इस साल 28 अप्रैल की रिलीज होने वाली इस फिल्म के ट्रेलर ने एक नया रेकॉर्ड बनाया है. 'बाहुबली: द कन्क्लूजन 2' के ट्रेलर ने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज पाकर एक नया रेकॉर्ड कायम किया है. इसके ट्रेलर को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. यह ट्रेलर अब तक का सबसे ज्यादा ऑनलाइन व्यूज पाने वाला ट्रेलर बन गया है. इस खुशी को जाहिर करते हुए फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने इसके लिए ट्विटर पर दर्शकों को धन्यवाद दिया.
100 million !!!
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 24, 2017
Never ever thought of these numbers... For all those who made it possible https://t.co/0yQmNsnz9N
यहां देखें फिल्म 'बाहुबली 2' का ट्रेलर -
भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन 2' में प्रभास, तमन्ना भाटिया और राणा डग्गुबती एक बार फिर दमदार रोल में नजर आने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं