विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

सलमान सर का जितना शुक्रिया करूं, कम होगा : आतिया शेट्टी

सलमान सर का जितना शुक्रिया करूं, कम होगा : आतिया शेट्टी
आतिया शेट्टी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 'हीरो' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहीं अभिनेत्री आतिया शेट्टी कहती हैं कि वह सुपरस्टार सलमान खान का जितनी शुक्रिया करें, कम है।

आतिया ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में संवाददाताओं को बताया, "मेरे ख्याल से मैं सलमान सर के लिए कैसा महसूस करती हूं, यह बयां करने के लिए मेरे पास अल्फाज नहीं हैं। उन्होंने हमें सबसे बड़ा ब्रेक और मंच दिया है।"

'हीरो' अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की भी पहली फिल्म है। सूरज ने सलमान का आभार जताते हुए कहा, "हम यहां उनकी वजह से हैं।" सलमान, निखिल आडवाणी निर्देशित 'हीरो' के सह निर्माता हैं। यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतिया शेट्टी, सूरज पंचोली, हीरो, सलमान खान, Athia Shetty, Suraj Pancholi, Salman Khan, Hero
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com