
'फिल्लौरी' के एक दृश्य में अनुष्का और दिलजीत दोसांझ.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म फिलौरी का तीसरा गाना हुआ रिलीज
इस नए गाने में दिख रहा है दिलजीत दोसांझ और अनुष्का की जुदाई का गम
24 मार्च को रिलीज हो रही है फिल्म 'फिलौरी'
दरअसल इस गाने में आवाज दी है सिंगर रोमी और पावनी पांडे ने और इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं शास्वत सचदेव. गाने में काफी नयापन है और अनुष्का और दिलजीत के बीच की केमिस्ट्री एक बार फिर दिखाई दे रही है. इस गाने में दो प्यार करने वालों के बिछड़ने पर होने वाले दर्द और तकलीफ को बयां किया गया है. अनुष्का और दिलजीत ने इस गाने के रिलीज से पहले ही इसके बारे में बातें करना शुरू कर दिया जिससे लोगों में इसके प्रति उत्साह और बढ़ गया. दिलजीत और अनुष्का ने ट्विटर चैट के जरिए गाने की कुछ लाइने जारी की थी.
अनुष्का ने लिखा, 'साहिबा, चल वहां जहां मिर्जा' जिसके बाद दिलजीत ने लिखा, 'तुझसे ऐसा उलझा दिल धागा धागा खींचा'. लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. अनुष्का ने आगे लिखा, 'दरगाह पे जैसे दो चादरों सा बिछा यूं ही रोज ये उधड़ा बुना.' इस गाने से पहले निर्माता फिल्स से दो गाने रिलीज कर चुके हैं.
यहां सुने फिल्म 'फिलौरी' का यह नया गाना, 'साहिबा'...
फिल्म एक लव स्टोरी है जिसमें अनुष्का एक भूत के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म 24 मार्च 2017 को रिलीज होगी. इसे अनशई लाल ने डायरेक्ट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Anushka Sharma, Anushka Sharma Phillauri, अनुष्का शर्मा फिलौरी, फिलौरी, फिलौरी का गाना, Phillauri Song, फिल्लौरी, फिल्लौरी का गाना