विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

मुझे गर्व है कि मैंने अपने दम पर पहचान बनाई है : अनुष्का शर्मा

मुझे गर्व है कि मैंने अपने दम पर पहचान बनाई है : अनुष्का शर्मा
मुंबई: मॉडलिंग से फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली अनुष्का शर्मा को गर्व है कि उन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है। शाहरुख खान और आमिर खान जैसे कलाकारों के साथ काम करने वाली अनुष्का कहती हैं कि 'एक कलाकार के तौर पर मेरा मानना है कि मुझे यह जीवन मिला है और इसे बेहतर से बेहतर बनाना है। इस सफलता के लिए मैं आभारी हूं। मैंने अपने दम पर पहचान बनाई है और इस पर मुझे गर्व है।'

स्क्रिप्ट और निर्देशक अहम हैं
इंडस्ट्री के तीनों ख़ान के साथ काम करने के बारे में अनुष्का का कहना है 'मैंने कभी इसके लिए प्रयास नहीं किया। मेरे लिए स्क्रिप्ट और निर्देशक हमेशा अहम रहे हैं। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला है।'

अनुष्का ने कहा कि वह अपने काम का सम्मान करती हैं और इसलिए यह उनके लिए यह एक तोहफे के समान है। गौरतलब है कि अनुष्का को आगामी फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान के साथ देखा जाएगा। बॉलीवुड में किसी प्रकार के बदलाव के बारे में पूछे जाने पर अनुष्का ने कहा 'मुझे लगता है कि विश्व में कुछ चीजें बदल रही हैं। 10 साल पहले आपको फिल्मों के सेट पर उतनी लड़कियां देखने को नहीं मिलती थीं, जितनी अब हैं। अब किसी भी विभाग में देख लीजिए, महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड में महिलाएं, सुल्तान, सलमान खान, Anushka Sharma, Bollywood, Sultan, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com