विज्ञापन
This Article is From May 26, 2016

जब अनुष्का शर्मा ने निर्माता से पूछा, मैं तो पहलवान जैसी बिल्कुल भी नहीं दिखती, फिर कैसे होगा

जब अनुष्का शर्मा ने निर्माता से पूछा, मैं तो पहलवान जैसी बिल्कुल भी नहीं दिखती, फिर कैसे होगा
फिल्म सुल्तान का एक दृश्य...

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। हो भी क्यों न, इसका ट्रेलर जो इतना शानदार है। फिल्म में सलमान के साथ-साथ अनुष्का शर्मा भी पहलवान का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने इस फिल्म में अपनी भूमिका के उस हिस्से के बारे में खुलासा किया है, जिसे लेकर वह सहज नहीं थीं। अनुष्का का कहना है कि शुरुआत में वह घबरायी हुई थीं, क्योंकि उनका मानना था कि वह अपनी भूमिका के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी। हालांकि बाद में उन्होंने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया।

शुरु में थी असहज
अनुष्का ने बुधवार शाम को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर मीडिया से कहा, 'शुरुआती दौर में मैं घबरायी हुई थी, क्योंकि मुझे लगता था कि मैं पहलवान जैसी बिल्कुल नहीं दिखती हूं... हम सब यह मानकर चलते हैं कि पहलवान का शरीर अलग ही प्रकार का होता है। मैं निर्माता आदित्य चोपड़ा से अक्सर पूछती थी कि यह (पहलवान जैसा दिखना) कैसे होगा।'

ट्रेलर लॉन्चिंग के अवसर पर अनुष्का और सलमान...


उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कुछ रिसर्च किया, तो पाया कि इंटरनेशनल स्तर के ये लोग भी मेरे जैसे ही दिखते हैं।' अनुष्का ने यह भी बताया कि वह फिल्म में 'बॉडी-डबल' का उपयोग नहीं करना चाहती थीं।

...ज्यादा पास जाने की आदत नहीं होती
28 साल की इस अभिनेत्री के लिए एक और चीज ऐसी थी जिसमें वह असहज थीं और यह थी किसी के पास जाकर उससे लड़ना। उन्होंने इस बातचीत में इसका खुलासा भी किया। अनुष्का ने कहा, "मेरा मानना है कि एक कलाकार और उस पर भी एक लड़की होने के नाते आपको किसी के ज्यादा पास जाने की आदत नहीं होती। शुरुआती दौर में मुझे ऐसा करने में काफी घबराहट हो रही थी। जब मैंने बहुत सारे वीडियो देखे, तो मुझे लगा कि इसके लिए यह सब करना ही होगा, वह भी बिल्कुल सही ढंग से... मैंने इसे किया और किसी भी चीज की परवाह नहीं की..।'

सौभाग्य से ऐसा नहीं हुआ...
पहलवान के किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए अनुष्का ने कुछ नई चीजें सीखीं...उन्होंने बताया, "मेर पास ट्रेनर्स की एक टीम थी। शूटिंग शुरू होने से पहले मुझे विशेष तैयारी करनी होती थी। सौभाग्य से कोई चोट नहीं लगी.. लेकिन यदि कोई लगातार लड़े या कुश्ती में भाग ले, तो चोट की संभावना बनाी रहती है।'

वास्तव में इस फिल्म की तैयारी के लिए अनुष्का को महज 6 सप्ताह मिले थे और उन्हें इस बात की खुशी है कि वह सबकुछ आसानी से कर गईं...

एक बार समझ लिया, तो फिर...
अनुष्का का कहना है, 'मैंने कुश्ती के दांवपेच और इसके तकनीकी पहलुओं की जानकारी लेकर उसे सीखा। मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि इसे करने में सफल रही। यदि अब मैं कुश्ती देखूंगी, तो मैं समझ जाऊंगी कि क्या और कैसे हो रहा है। मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि मुझे यह भूमिका करने का अवसर मिला। इसे सीख लेने के बाद मुझमें यह विश्वास आ गया कि बॉडी-डबल की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि मैं कोई चीज सीख लेती हूं, तो मुझे विश्वास रहता है कि मैं उसे अच्छी तरह कर लूंगी। मैंने कड़ी मेहनत की और इसमें सफल रही...।'

अनुष्का ने अपनी बात जारी रखी थी कि बीच में सलमान बोल पड़े, 'यह अब पूरी तरह प्रशिक्षित पहलवान हैं।' यह पहली बार है जब अनुष्का शर्मा सलमान के साथ कोई फिल्म कर रही हैं।

...तो जरूरी चीजें पीछे छूट जाती हैं
अनुष्का ने आगे कहा, "यह दो पहलवानों की कहानी है। ये दोनों एक-दूसरे के करियर के उतार-चढ़ाव को अच्छी तरह समझते हैं, क्योंकि दोनों एक ही प्रोफेशन में हैं। फिल्म में किरदार कहता है- जीवन में यदि आप किसी चीज पर जरूरत से ज्यादा फोकस करने लगते हैं, तो आपकी बहुत सी जरूरी चीजें पीछे छूट जाती हैं... फिर दोनों की लव स्टोरी में उतार-चढ़ाव आने लगते हैं और फिल्म यह दिखाती है कि इससे उनका जीवन किस तरह प्रभावित होता है...।"

सलमान-अनुष्का स्टारर यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी...

देखिए सुल्तान का ट्रेलर-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, अनुष्का शर्मा, फिल्म सुल्तान, सुल्तान, पहलवानी, पहलवानी पर फिल्म, सलमान-अनुष्का, Salman Khan, Anushka Sharma, Film Sultan, Sultan, Wrestling, Movie On Wrestling, Wrestling Movie
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com