
सलमान खान और अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान ने कहा था कि वह 'रेप की शिकार महिला' जैसा महसूस करते थे
अनुष्का ने कहा, सितारों को ज्यादा सतर्क रहना पड़ेगा
सुल्तान की हिरोइन ने कहा, सलमान के साथ सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता
एक इंटरव्यू में दिया था बयान
दरअसल, एक वेबसाइट को इंटरव्यू में अपनी फिल्म 'सुल्तान' के लिए की जाने वाली ट्रेनिंग के बारे में सलमान ने कहा था कि वह 'रेप की शिकार महिला' जैसा महसूस करते थे। उन्होंने कहा था कि शूटिंग के बाद जब रिंग से बाहर आया करते थे, तो 'रेप की शिकार महिला' जैसा महसूस होता था। वह सीधा चल भी नहीं पाते थे... इस बयान पर खूब विवाद हुए। सलमान के खिलाफ वीमेन कमीशन भी खड़ा हो गया और सलमान से माफ़ी मांगने को कहा।
सितारों को ज्यादा सतर्क रहना पड़ेगा
अब फिल्म रिलीज़ होने के बाद इस फिल्म की हीरोइन अनुष्का ने भी अपनी राय जता दी और कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इस बारे में बहुत कुछ कहा जा चुका है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सलमान ने जो कहा वह थोड़ा इंसेंसिटिव था और मुझे आश्चर्य हुआ कि उसने ऐसा कैसे कह दिया। इस बात से यह समझ आया कि हम कहां क्या कहते हैं इसे समझ कर बोले और यह हमारी ज़िम्मेदारी है। ख़ासतौर से सितारों को ज्यादा सतर्क रहना पड़ेगा।'
सलमान के साथ सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता है
अनुष्का से यह भी सवाल पूछा गया कि क्या सलमान से उनकी इस मुद्दे पर कोई बात हुई है, तब अनुष्का ने कहा, 'मेरा सलमान के साथ सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता है। हमारा ऐसा रिश्ता नहीं है कि हर बात एक दूसरे से बांटें और मैं उन्हें कैसे समझा सकती हूं कि उन्हें क्या करना चाहिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, बलात्कर, बयान, अनुष्का शर्मा, सुल्तान, Sultan, Salman Khan, Rape, Statement, Anushka Sharma