विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2013

अंजना पद्मनाभन बनीं पहली इंडियन आयडल जूनियर

अंजना पद्मनाभन बनीं पहली इंडियन आयडल जूनियर
फाइल फोटो।
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेंगलुरू की रहने वाली अंजना पद्मनाभन पहली इंडियन आयडल जूनियर विजेता बन गईं। पद्मनाभन की जीत के साथ इंडियन आयडल जूनियर का पहला सीजन खत्म हो गया। यह शो देशभर के 86 प्रतियोगियों के साथ शुरू हुआ था।
मुंबई: बेंगलुरू की रहने वाली अंजना पद्मनाभन पहली इंडियन आयडल जूनियर विजेता बन गईं। पद्मनाभन की जीत के साथ इंडियन आयडल जूनियर का पहला सीजन खत्म हो गया। यह शो देशभर के 86 प्रतियोगियों के साथ शुरू हुआ था।

दस साल की अंजना को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने विजेता का पुरस्कार दिया। पहली इंडियन आयडल जूनियर बनी अंजना को 25 लाख रुपये, एक कार, पांच लाख रुपये की एफडी और एक प्रायोजक की तरफ से दो लाख रुपये मिले।

अंजना ने कहा, ‘हालांकि यहां हम सब एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे थे लेकिन हम अलग-अलग तरह के लोगों के एक परिवार की तरह रहे और खुशी और उदासी के पल देखे। मैं बहुत खुश हूं।’ देवांजना मित्रा पहली उपविजेता रहीं और अनमोल जसवाल एवं निर्वेश दवे दोनों दूसरे उपविजेता रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंजना पद्मनाभन, इंडियन आयडल जूनियर, Anjana Padmnabhan, Indan Idol Junior