विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

अनिल कपूर-अर्जुन कपूर, रियल लाइफ के चाचा-भतीजा अब सिल्वर स्क्रीन पर भी यही नजर आएंगे!

अनिल कपूर-अर्जुन कपूर, रियल लाइफ के चाचा-भतीजा अब सिल्वर स्क्रीन पर भी यही नजर आएंगे!
अनिल कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर और अर्जुन कपूर रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. अब दोनों एक ही फिल्म में यही किरदार भी निभाने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम है मुबारका, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे.

अगर सबकुछ ठीक रहा तो पहली बार अनिल कपूर और उनके भतीजे अर्जुन कपूर की जोड़ी पर्दे पर साथ नज़र आएगी वो भी हंसाते हुवे क्योंकि अनीस बज़मी आम तौर पर कॉमेडी फिल्में ही बनाते हैं.

इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होनी है. इसके लिए सोनाक्षी सिन्हा को कास्ट करने की बातचीत चल रही है. बताया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा से निर्देशक अनीस बज्मी मिल चुके हैं और कहानी भी सुना चुके हैं. ख़बर है कि सोनाक्षी ने इस फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है मगर अब तक हरी झंडी नहीं दी है.

पहले फिल्म मुबारका का निर्देशन मस्तीज़ादे के निर्देशक मिलाप ज़वेरी करने वाले थे. वह भी अभिषेक बच्चन को लेकर, लेकिन बाद में निर्देशक अनीस बज्मी हो गए , तो कास्ट भी बदल गई और इसके अभिनेता अर्जुन कपूर चुन लिए गए.

अनिल कपूर इन दिनों सीरियल '24' से छोटे पर्दे पर छाए हुए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, बॉलीवुड, मुबारका, फिल्म मुबारका, Anil Kapoor, Arjun Kapoor, Bollywood, Mubaraka, Film Mubaraka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com