विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2017

'अनारकली ऑफ आरा' के सीन लीक से सतर्क हुए निर्माताओं ने 1900 वेबसाइट्स के खिलाफ दर्ज किया ममला

'अनारकली ऑफ आरा' के सीन लीक से सतर्क हुए निर्माताओं ने 1900 वेबसाइट्स के खिलाफ दर्ज किया ममला
नई दिल्‍ली: फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' के कुछ सीन्‍स के लीक होने के बाद इस फिल्‍म के निर्देशक और प्रोड्यूसर काफी परेशान हो गए हैं. ऐसे में इन्‍होंने इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर संदीप कपूर फिल्म को लीक होने से बचाने के लिए हर तरह के कदम उठाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. संदीप ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने फिल्म की पाइरेसी करने वाली 1900 गैर-कानूनी वेबसाइटों के खिलाफ चेन्नई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' के निर्देशक अविनाश दास को कुछ दृश्यों के लीक होने के बाद पूरी फिल्म के लीक होने की चिंता सताने लगी है, क्योंकि इससे पहले 'उड़ता पंजाब' जैसी कुछ फिल्में रिलीज होने से पहले ही लीक हो गई थीं.

फिल्म को लीक होने से बचाने के बारे में संदीप ने कहा, 'इस घटना के बाद हमने निश्चित तौर पर कई कदम उठाए हैं, ताकि हमें इस तरह की स्थितियों का सामना न करना पड़े.' संदीप ने कहा, 'ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा नुकसान निर्माता का होता है. हमने चेन्नई उच्च न्यायालय में 1900 गैर-कानूनी वेबसाइटों के खिलाफ याचिका दायर की है, ताकि हम इन वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा सकें. इससे फिल्मों की पाइरेसी रोकी जा सकेगी.'

निर्माता ने कहा कि इन वेबसाइटों का पता उन्होंने भारत में एक कंपनी के जरिये लगाया. यह कंपनी इसी चीज में पारंगत है. इस सप्ताह तक हमें उच्च न्यायालय से आदेश मिल जाएंगे. फिल्म के लीक हुए दृश्यों के खिलाफ निर्माता ने दिल्ली पुलिस के पास एक एफआईआर दर्ज की है. इसमें हुई कार्रवाई के बारे में संदीप ने कहा, 'दिल्ली पुलिस ने हमारी शिकायत क्राइम ब्रांच को भेजी है और इसमें तीन से चार दिनों का समय लगेगा. इस संदर्भ में पुलिस ने यूट्यूब को भी एक पत्र लिखा है.'

ऐसा सुना जा रहा है कि कई फिल्म निर्माता सेंसर बोर्ड के डर से अपनी फिल्मों के कुछ दृश्यों को स्वयं ही काट रहे हैं, ताकि उन्हें बोर्ड से प्रमाण-पत्र हासिल करने के लिए ज्यादा मेहनत न करनी पड़े. इस फॉर्मूले को अपनी फिल्म पर अपनाने के बारे में संदीप कपूर ने कहा, "मैंने फिल्म के कुछ दृश्य काटे हैं. इसको लेकर मेरा निर्देशक अविनाश और अभिनेत्री स्वरा भास्कर से विवाद भी हुआ था.' संदीप ने कहा, "मुझे पता था कि इन दृश्यों के लिए सेंसर बोर्ड से स्वीकृति नहीं मिलेगी और इसलिए, मैंने इन्हें काटकर ही प्रमाण के लिए सेंसर के पास भेजा. एक निर्माता के तौर पर मैं किसी भी किस्म का खतरा मोल लेना नहीं चाहता.'

 फिल्म अनारकली ऑफ आरा की कहानी बिहार के आरा की रहने वाली एक गायिका के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में स्वरा भास्कर प्रमुख भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्‍म 24 मार्च को रिलीज होगी. इसमें पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. बता दें कि इस फिल्‍म का टीजर सबसे पहले स्‍वरा भास्‍कर की दोस्‍त सोनम कपूर ने किया. सोनम कपूर ने इस फिल्‍म को देखने के बाद स्‍वरा भास्‍कर की काफी तारीफ की है.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anarkali Of Aaraah, अनारकली ऑफ आरा, स्‍वरा भास्‍कर, Swara Bhaskar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com