
1950 में इलाहाबाद स्थित इस मकान में रहते थे अमिताभ बच्चन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमिताभ बच्चन ने साझा की इलाहाबाद के पुराने मकान की तस्वीरें
1950 में इस मकान के एक चौथाई हिस्सा में किराये पर रहते थे अभिनेता
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और '102 नॉट आउट' में बिजी हैं अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने लिखा, हम इस किराये के घर के एक चौथाई हिस्सा में रहते थे. यह घर इलाहाबाद में 17, क्लिव रोड पर स्थित है. यहां 1950 में रहते थे."
इस तस्वीर के साथ बिग बी ने दो और फोटो साझा की है, जो इसी घर की है, लेकिन 1984 में खीची गईं. तस्वीर में अमिताभ बंगले के बगीचे पर घूमते दिखाई दे रहे हैं.
सोमवार को ही अमिताभ ने बेटे अभिषेक बच्चन के जन्म के तुरंत बाद की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की है. उन्होंने बताया कि यह तस्वीर अभिषेक के जन्म के चंद मिनटों बाद ली गई थी.
अमिताभ द्वारा साझा की गई दो अन्य तस्वीरों में वे बेटे अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं. अमिताभ के अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी अक्सर पिता के साथ बचपन की तस्वीरें साझा करते रहते हैं.
बताते चलें कि, फिलहाल अमिताभ बच्चन माल्टा में फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख अहम किरदार में दिखेंगे. इसके अलावा बिग बी '102 नॉट आउट' नामक फिल्म में 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में उनके बेटे के किरदार में ऋषि कपूर होंगे. साथ ही वे छोटे पर्दे के पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 9 की मेजबानी करेंगे.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं