नई दिल्ली:
ओम पुरी उन महान कलाकारों में से एक थे जिन्हें चाहने वाले पूरी दुनिया में थे. यही कारण है कि जब यह दिग्गज कलाकार इस दुनिया से गया तो चारों तरफ मातम छा गया. ओम पुरी को याद करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनकी मनमोहक मुस्कान हमेशा याद रहेगी. ओम पुरी (66) का शुक्रवार सुबह उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, ' मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब नहीं रहे. कुछ दिन पहले ही वह मेरी फिल्म सरकार 3 की शूटिंग पर मिले थे. आखिर कैसे कोई इतना प्रसन्नचित व्यक्ति इस दुनिया से जा सकता है.'
उन्होंने कह, ' ओम पुरी, आपकी मुस्कान हमेशा याद रहेगी.' उन्होंने उनकी मौत को मानवता का अंधेरा करार दिया. बिग बी ने ओम पुरी को एक दोस्त, मिलनसार सहयोगी और गतिशील प्रतिभा करार दिया. अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी ओम पुरी को श्रद्धांजलि देने ओशिवारा विद्युत शवदाह गृह पहुंचे.
ओम पुरी की अंत्येष्टि उनकी तलाकशुदा पत्नी नंदिता पुरी और बेटे ईशान की मौजूदगी में हुई. इसमें अशोक पंडित, शबाना आजमी, गुलजार और अनुपम खेर जैसे उनके करीबी मित्र और केतन मेहता, प्रकाश झा और गोविंद निहलानी जैसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं के साथ शक्ति कपूर, रणदीप हुड्डा, मनोज वाजपेयी और रणबीर शौरी, फरहान अख्तर, जावेद अख्तर और सोनू निगम जैसे कलाकार भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- ओम पुरी का जाना : सिनेमा से एक आम इनसान का चेहरा खो जाना
ओम पुरी के लिए कला या अदाकारी का माध्यम सिर्फ हिंदी सिनेमा कभी नहीं रहा. चाहे इंग्लैंड के सिनेमा की बात करें या अमरीकी फिल्मों की, ओम पुरी ने अपनी उपस्थिति लगभग हर सिनेमा में दर्ज कराई. ओम पुरी ने 'माई सन द फैनेटिक' (1997) और 'ईस्ट इज ईस्ट' (1999) जैसे ब्रिटिश फिल्मों में काम किया. ओम पुरी ने पिछले साल ही पाकिस्तानी फिल्म 'एक्टर इन लॉ' में काम किया था. इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म 'सिटी ऑफ जॉय', 'द घोस्ट एंड द डार्कनेस' में भी काम कर चुके हैं.
अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, ' मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब नहीं रहे. कुछ दिन पहले ही वह मेरी फिल्म सरकार 3 की शूटिंग पर मिले थे. आखिर कैसे कोई इतना प्रसन्नचित व्यक्ति इस दुनिया से जा सकता है.'
उन्होंने कह, ' ओम पुरी, आपकी मुस्कान हमेशा याद रहेगी.' उन्होंने उनकी मौत को मानवता का अंधेरा करार दिया. बिग बी ने ओम पुरी को एक दोस्त, मिलनसार सहयोगी और गतिशील प्रतिभा करार दिया. अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी ओम पुरी को श्रद्धांजलि देने ओशिवारा विद्युत शवदाह गृह पहुंचे.
T 2495 -Cannot believe he is no more ! Just the other day he dropped by at my shoot of SARKAR 3 ! How can anyone so full of cheer, go away ! pic.twitter.com/VwH5uSfVss
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 6, 2017
ओम पुरी की अंत्येष्टि उनकी तलाकशुदा पत्नी नंदिता पुरी और बेटे ईशान की मौजूदगी में हुई. इसमें अशोक पंडित, शबाना आजमी, गुलजार और अनुपम खेर जैसे उनके करीबी मित्र और केतन मेहता, प्रकाश झा और गोविंद निहलानी जैसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं के साथ शक्ति कपूर, रणदीप हुड्डा, मनोज वाजपेयी और रणबीर शौरी, फरहान अख्तर, जावेद अख्तर और सोनू निगम जैसे कलाकार भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- ओम पुरी का जाना : सिनेमा से एक आम इनसान का चेहरा खो जाना
ओम पुरी के लिए कला या अदाकारी का माध्यम सिर्फ हिंदी सिनेमा कभी नहीं रहा. चाहे इंग्लैंड के सिनेमा की बात करें या अमरीकी फिल्मों की, ओम पुरी ने अपनी उपस्थिति लगभग हर सिनेमा में दर्ज कराई. ओम पुरी ने 'माई सन द फैनेटिक' (1997) और 'ईस्ट इज ईस्ट' (1999) जैसे ब्रिटिश फिल्मों में काम किया. ओम पुरी ने पिछले साल ही पाकिस्तानी फिल्म 'एक्टर इन लॉ' में काम किया था. इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म 'सिटी ऑफ जॉय', 'द घोस्ट एंड द डार्कनेस' में भी काम कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Amitabh Bacchan, Amitabh Bacchan Om Puri, Om Puri Death, Bollywood News In Hindi, अमिताभ बच्चन, ओम पुरी, ओम पुरी का निधन, ओम पुरी का देहांत