इतनी तारीफें मिली अक्षय कुमार को कि 'एयरलिफ्ट' हो गए, पढ़ें किसने क्या कहा

इतनी तारीफें मिली अक्षय कुमार को कि 'एयरलिफ्ट' हो गए, पढ़ें किसने क्या कहा

फिल्म एयरलिफ्ट के एक सीन में अक्षय कुमार

नई दिल्ली:

बॉलीवुड में इन दिनों खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट के चर्चा है। फिल्म ने जहां पहले सप्ताह 78 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं फिल्म देखने वाले खिलाड़ी कुमार की तारीफों के पुल बांध रहे हैं और अक्षय कुमार अपने चाहने वालों को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं। कई लोगों ने अपने ट्वीट पर कलाकार कुमुद मिश्रा के किरदार का खासतौर पर जिक्र किया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किए जाने के बाद अक्षय ने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया। फिल्म को किस तरह से जिया होगा खिलाड़ी कुमार ने इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि किरदार रंजीत कतियाल को अक्षय ने ट्विटर पर अपना नाम बना रखा है।

सबसे पहले फिल्म देखकर अक्षय कुमार को ट्वीट पर बधाई देने का काम अभिषेक बच्चन ने किया। उन्होंने अपने ट्वीट में अक्षय और पूरी टीम को अच्छी फिल्म के लिए बधाई दी और सलाह भी दे डाली की वह समय निकालकर खुद भी फिल्म देख आएं। अक्षय ने धन्यवाद भी दिया। इसके बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने ट्वीट पर अक्षय कुमार को शानदार फिल्म में बढ़िया किरदार निभाने के लिए बधाई दी। उन्होंने यह फिल्म गणतंत्र दिवस पर देखी थी।

 



 

इसके बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने ट्वीट पर अक्षय कुमार को शानदार फिल्म में बढ़िया किरदार निभाने के लिए बधाई दी। उन्होंने यह फिल्म गणतंत्र दिवस पर देखी थी।

 

मॉडल और एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर अक्षय के किरदार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के बाद देशभक्ति के भाव से भर गई हूं।

 

गणतंत्र दिवस पर यह फिल्म देखने के बाद हृतिक रोशन ने कहा कि फिल्म को कामयाबी मिलनी ही थी।

 


रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में अक्षय को अपना भाई दोस्त बताते हुए फिल्म को हटकर बताया और अक्षय की जमकर तारीफ की।

 


फिल्मकार मधुर भंडारकर ने शानदार फिल्म के लिए सभी किरदारों की जमकर तारीफ की है।

 

मशहूर कलाकार शबाना आजमी ने फिल्म के नरेशन और सभी कलाकारों की अदाएगी की खूब तारीफ की।

 


क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने भी अक्षय कुमार को ट्वीट कर बधाई दी।

 


फिल्मकार करण जौहर ने दिल छूने वाली फिल्म की तारीफ करते मानवीय संवेदनाओं की जीत बताया।

 


बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की।

 


अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले राजकुमार राव ने फिल्म की तहेदिल से प्रशंसा की है।

 


अनुपम खेर ने बधाई देने वालों में शामिल हैं। उन्होंने अक्षय कुमार को अंतरराष्ट्रीय स्तर का पत्रकार बता दिया।

 


पुलकित सम्राट ने फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग को अब तक की सबसे बेस्ट एक्टिंग करार दिया।


 

नई पीढ़ी के कलाकार वरुण धवन ने भी अक्षय कुमार की फिल्म देखी और खूब तारीफ की है।

 


बॉलीवुड के माइकल जैक्सन यानी प्रभु देवा ने भी अक्षय कुमार की एक्टिंग का तारीफ की है।

 


ऋषि कपूर ने भी फिल्म देख ली है और अक्षय कुमार के साथ साथ टीम की भी तारीफ की है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com