विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2023

2004 के बाद फिर दिखेगी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की सुपरहिट जोड़ी, 19 साल बाद क्या फिर दिखेगा कमाल

90 के दौर में अपनी शानदार सिजलिंग केमिस्ट्री से लोगों को एंटरटेन करने वाली अक्षय कुमार और रवीना टंडन जोड़ी 19 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है.

2004 के बाद फिर दिखेगी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की सुपरहिट जोड़ी, 19 साल बाद क्या फिर दिखेगा कमाल
अक्षय कुमार और रवीना टंडन की सुपरहिट जोड़ी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी किसी ऑन स्क्रीन सिजलिंग कपल का नाम लिया जाता है तो इसमें रवीना टंडन और अक्षय कुमार का जिक्र जरूर होता है, जिन्होंने 90 के दौर में कई बेहतरीन फिल्मों में एक साथ काम किया और इनका फेमस गाना टिप टिप बरसा पानी तो आज भी लोगों के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है. लेकिन 19 साल पहले एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आई ये जोड़ी एक बार फिर आपको एंटरटेन करने के लिए तैयार है. जी हां, फिल्मी सूत्रों के अनुसार अक्षय और रवीना की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है वह भी कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'वेलकम-3' में.

2004 में आखिरी बार नजर आए थे अक्षय और रवीना 

अक्षय और रवीना की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की बात की जाए तो ये जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद है. ऑन स्क्रीन के अलावा इन दोनों के लव अफेयर की चर्चा भी खूब थी. हालांकि, दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया और अक्षय ने ट्विंकल खन्ना और रवीना ने अनिल थडानी से शादी कर ली. दोनों आखिरी बार एक साथ स्क्रीन पर साल 2004 में आन-मैन एट वर्क में नजर आए थे. इसके अलावा अक्षय कुमार और रवीना टंडन मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, बारूद, कीमत, दावा, पुलिस फोर्स जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. हालांकि, आन के बाद से दोनों ने एक साथ कभी काम नहीं किया.

19 साल बाद नजर आएगी टिप टिप बरसा पानी जोड़ी 

फिल्मी सूत्रों की मानें तो रवीना टंडन और अक्षय कुमार अब कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म वेलकम 3 में एक साथ नजर आ सकते हैं. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि फिल्म में कॉमेडी किंग अरशद वारसी और संजय दत्त भी नजर आएंगे. साथ ही सुनील शेट्टी और बॉबी देओल भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि, वेलकम 3 की अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, पर सूत्रों का कहना है कि ये फिल्म क्रिसमस 2024 में वेलकम टू जंगल नाम से रिलीज की जाएगी. अब देखना ये होगा कि 19 साल बाद क्या अक्षय और रवीना एक साथ बड़े पर्दे पर दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Raveena Tondon, अक्षय कुमार और रवीना टंडन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com