फ्रेंडशिप डे 2023 आज यानी 6 अगस्त को सेलिब्रेट किया जा रहा है, जिसके चलते आम आदमी से लेकर सेलेब्स अपने दोस्तों के लिए स्पेशल मैसेज और पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसी बीच ओएमजी 2 की रिलीज को लेकर सुर्खियों में चल रहे एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपने दोस्तों के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वहीं लोग अपना रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ क्या हुआ तेरा वादा गाना गाते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "दोस्तों के साथ मस्ती करने का कोई मुकाबला नहीं... चाहे कोई भी उम्र या स्टेज हो, मेरे दोस्त मेरे अंदर के बच्चे को बाहर लाते हैं. भगवान सभी को दोस्ती की खुशी दे."
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की ओएमजी 2 यानी ओह माय गॉड 2 रिलीज 11 अगस्त को सिनेमाघरों में होने वाली है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. वहीं फैंस फिल्म को प्यार दे रहे हैं.
रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं