'बादशाहो' का निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है.
मुंबई:
अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म 'बादशाहो' बॉक्सऑफिस पर तेज रफ्तार से दौड़ रही है. फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 43.30 करोड़ रु. का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, रविवार को फिल्म के खाते में 15.10 करोड़ आए. हालांकि, शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई में 50 लाख रु. की गिरावट देखने को मिली है. 75-80 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म तीन दिनों में 43.30 करोड़ रु. कमा चुकी है. देखना दिलचस्प होगा की वीकडे में 'बादशाहो' दर्शकों को अपनी ओर खीच पाने में कितना कामयाब होती है.
ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन पर कंगना रनोट के आरोप, सुजैन खान ने दिया करारा जवाब!
ये भी पढ़ें: इग्नोर करने पर भी जोर देता रहा फैन, सलमान खान ने छीना फोन और...
शुक्रवार को निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म 'बादशाहो' को आर. एस प्रसन्ना की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' से टकराना पड़ा. हालांकि, फिल्म क्रिटिक्स से आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' को 'बादशाहो' से ज्यादा अच्छे रिव्यू मिले हैं, लेकिन फिर भी कमाई के मामले में 'बादशाहो' ने बाजी मारी है. मिलन लूथरिया की 'बादशाहो' में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल लीड रोल में हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन पर कंगना रनोट के आरोप, सुजैन खान ने दिया करारा जवाब!
बता दें कि 'बादशाहो' ने अजय देवगन को मुस्कुराने की एक वजह दे दी है. उनकी पिछली फिल्में 'शिवाय', 'दृष्यम' और 'एक्शन जैक्सन' के मुकाबले 'बादशाहो' ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई की है.#Baadshaho fared well in its opening weekend... Fri 12.60 cr, Sat 15.60 cr, Sun 15.10 cr. Total: ₹ 43.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 4, 2017
ये भी पढ़ें: इग्नोर करने पर भी जोर देता रहा फैन, सलमान खान ने छीना फोन और...
शुक्रवार को निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म 'बादशाहो' को आर. एस प्रसन्ना की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' से टकराना पड़ा. हालांकि, फिल्म क्रिटिक्स से आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' को 'बादशाहो' से ज्यादा अच्छे रिव्यू मिले हैं, लेकिन फिर भी कमाई के मामले में 'बादशाहो' ने बाजी मारी है. मिलन लूथरिया की 'बादशाहो' में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल लीड रोल में हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं