विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2012

'सन ऑफ सरदार' मामले में अजय देवगन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

'सन ऑफ सरदार' मामले में अजय देवगन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
चंडीगढ़: अभिनेता अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार' को लेकर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, अखिल भारतीय सिख छात्र संघ (एआईएसएसएफ) ने फिल्म में सिखों के खराब चित्रण दावा करते हुए अकाल तख्त से अजय के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। अजय इस फिल्म के निर्माता भी हैं।

एआईएसएसएफ के अध्यक्ष करनैल सिंह ने अकाल तख्त को पत्र लिखकर सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए अजय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

करनैल सिंह ने मंगलवार को कहा, नवंबर में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में सिखों के खिलाफ निंदात्मक टिप्पणी की गई है।

एआईएसएसएफ ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की मांग की है। करनैल सिंह ने कहा, फिल्म के ट्रेलरों में सिखों के गौरव को कम करने वाले संवाद हैं। उन्होंने कहा, फिल्म में मुख्य अभिनेता सिख पगड़ी पहनता है, लेकिन उसके सीने पर हिन्दू देवता का टैटू है। यह सिख सिद्धांतों के खिलाफ है।

करनैल ने कहा कि उन्होंने फिल्म निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजकर विवादास्पद दृश्य हटाने की मांग की है, लेकिन अजय ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com