
मुंबई:
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'सरबजीत' में बहुत ही सादे अवतार में नज़र आएंगी। कुछ दिनों पहले फिल्म के सेट की उनकी एक तस्वीर मीडिया में छापी गई जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इससे ऐश्वर्या काफी खुश भी हैं। बता दें कि यह फिल्म सरबजीत की जिंदगी पर आधारित है जिसे पाकिस्तान की जेल में फांसी दे दी गई थी। फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाती नजर आएंगी।
मुंबई में हुए स्टारडस्ट अवार्ड्स के दौरान मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और एक तस्वीर सबके सामने भी आ गई है। हमें जो प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं उससे मैं काफी खुश हूं। 41 साल की अभिनेत्री ने यह भी कहा कि हमने जो विषय चुना है उसकी भी काफी तारीफ हो रही है। काम शुरू हो चुकी है और यह बहुत ही गंभीर फिल्म है।
इस फिल्म के निर्माता हैं संदीप सिंह, कुमार और वाशु भगनानी और इसे निर्देशित कर रहे हैं ओमंग कुमार जिन्होंने मेरीकॉम भी बनाई थी। फिल्म 20 मई 2016 को रिलीज़ होनी है।

'सरबजीत' की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें (सौजन्य : aishwaryaraibachchan@facebook.com)
इस फिल्म के निर्माता हैं संदीप सिंह, कुमार और वाशु भगनानी और इसे निर्देशित कर रहे हैं ओमंग कुमार जिन्होंने मेरीकॉम भी बनाई थी। फिल्म 20 मई 2016 को रिलीज़ होनी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऐश्वर्या राय बच्चन, सरबजीत, ओमंग कुमार, मेरीकॉम, स्टारडस्ट अवार्ड, Aishwarya Rai Bachchan, Sarabjeet Biopic, Omang Kumar, Marykom, Stardust Awards