यह ख़बर 02 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दुर्घटना के बाद बोले सोहेल, काला प्लास्टिक डालकर नहीं सोना चाहिए!

खास बातें

  • घर की गाड़ी से कुचलकर मारी गई सड़क पर सोई हुई औरत तो सलमान खान के भाई सोहेल खान बोले− काला प्लास्टिक डालकर नहीं सोना चाहिए।
मुंबई:

घर की गाड़ी से कुचलकर मारी गई महिला की घटना के बाद प्रतिक्रिया देते हुए सलमान खान के भाई सोहेल खान ने कहा कि काला प्लास्टिक डालकर नहीं सोना चाहिए।

अभिनेता सोहेल खान की कार से कुचली गई महिला के परिजनों की तलाश जारी है।

ध्यान रहे, मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सोहेल खान के ड्राइवर धनंजय ने कार से एक बुज़ुर्ग महिला को कुचल दिया। इस दुर्घटना में करीब 65 साल की महिला चंद्रबाला की मौत हो गई है। हादसा बीती रात करीब साढ़े बारह बजे सेंट एंडूस चर्च के पास हुआ।

पुलिस ने हादसे के बाद कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गैर−इरादतन हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। कार के ड्राइवर का नाम धनंजय है। कोर्ट में पेशी के बाद ड्राइवर को 10 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोहेल की कार ने जिस वक्त महिला को कुचला उस वक्त सोहेल खुद कार में नहीं थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।