विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2017

एक साथ बहुत कम दिखता है आमिर खान का परिवार, देखें क्यूट तस्वीरें

एक साथ बहुत कम दिखता है आमिर खान का परिवार, देखें क्यूट तस्वीरें
मुंबई एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ दिखे आमिर खान.
नई दिल्ली: अभिनेता आमिर खान अपने पूरे परिवार के साथ बेहद कम नजर आते हैं. हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर वह अपनी पत्नी किरण राव, बेटी ईरा और छोटे बेटे आजाद के साथ नजर आए तो फोटोग्राफरों ने उन्हें घेर लिया. आमिर और उनका परिवार बॉलीवुड के ज्यादातर सितारों की तरह फोटोग्राफरों को नजरअंदाज करके आगे बढ़ सकता था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने फोटो के लिए पोज किया और तस्वीरें बेहद प्यारी आईं. इस दौरान किरण और ईरा एक-दूसरे के बेहद करीब दिखीं.

आमिर सफेद टी-शर्ट और जींस में थे, वहीं किरण ने व्हाइट टॉप पहनकर कलर को-ऑर्डिनेट किया. ईरा कैजुअल कपड़ों में स्मार्ट लग रही थीं, वहीं आजाद थोड़े घबराए हुए लग रहे थे.
 
aamir
पत्नि और बच्चों के साथ फोटो के लिए पोज करते आमिर खान.
 
aamir
ईरा और किरण ने फोटो के लिए पोज किया.

आमिर के बड़े बेटे का नाम जुनैद है, जुनैद और ईरा उनकी पत्नी रीना दत्ता के बच्चे हैं. जुनैद आमिर के साथ नहीं दिखे. बताया जा रहा है कि ईरा जल्द ही संगीतकार राम संपथ के साथ काम शुरू करने जा रही हैं. राम ने आमिर की तलाश और दिल्ली बेली जैसी फिल्मों में संगीत दिया है.

आमिर खान की अगली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान होगी जिसमें वह पहली बार महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य करेंगे, आमिर पहले उनके साथ धूम 3 में काम कर चुके हैं. आमिर खान की आखिरी फिल्म दंगल थी, जिसमें उन्होंने पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका निभाई थी. इस साल वह आमिर खान प्रोडक्शन की आगामी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में भी मेहमान भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में फिल्म दंगल में बबीता फोगाट की भूमिका निभाने वाली सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, आमिर खान का परिवार, किरण राव, Aamir Khan, Aamir Khan Family, Kiran Rao