विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2012

सिनेमा में बदलाव लाने वाले इंसान हैं आमिर : करण जौहर

सिनेमा में बदलाव लाने वाले इंसान हैं आमिर : करण जौहर
मुंबई: फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर का कहना है कि अभिनेता-निर्माता आमिर खान भारतीय सिनेमा में बदलाव लाने वाले इंसान हैं और उन्होंने कई अनोखी, लेकिन मुख्यधारा की फिल्में दी हैं।

करण ने शुक्रवार को फिल्म 'स्ट्रेंजर्स इन द नाइट' के प्रदर्शन के मौके पर कहा, मैं समझता हूं कि आमिर बदलाव लाने वाले इंसान हैं। उनके बहुत से फैसलों ने उन्हें महान और वर्तमान के मुख्यधारा सिनेमा का मार्ग दर्शक बना दिया है। इस लघु फिल्म का निर्माण करण की धर्मा प्रोड्क्शंस ने चिवास प्रोड्क्शंस के साथ मिलकर किया है।

40-वर्षीय करण ने कहा, मैं समझता हूं कि उनके प्रयास वर्ष 2001 में 'लगान' से शुरू हुए और उसके बाद 'दिल चाहता है', लीक से हटकर बनी फिल्म 'रंग दे बसंती' से लेकर उनके निर्देशन में बनी 'तारे जमीन पर' सहित उनकी हर फिल्म में नजर आते हैं। उन्होंने हमेशा हिट फिल्में दी और कुछ अलग किया।

करण ने कहा, मैं समझता हूं कि आमिर वह इंसान हैं, जिसे आप भारतीय फिल्म बिरादरी का सर्वोकृष्ट बदलाव लाने वाला कह सकते हैं। आमिर की आने वाली फिल्म 'तलाश' 30 नवम्बर को प्रदर्शित होगी। इसमें करीना कपूर और रानी मुखर्जी भी नजर आएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, करण जौहर, तलाश, Aamir Khan, Talaash, Karan Johar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com