विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2016

टाइगर श्रॉफ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पढ़िए- क्या है पूरा मामला

टाइगर श्रॉफ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पढ़िए- क्या है पूरा मामला
टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म 'मुन्ना एंड माइकल' को लेकर विवादों में पड़ते नजर आ रहे हैं। टाइगर पर फिल्म की कहानी चोरी के आरोप लग रहे हैं और उन पर मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया है।

मुंबई के एक निर्देशक ने लगाया आरोप
दरअसल, टाइगर 'मुन्ना एंड माइकल' नाम की एक फिल्म कर रहे हैं, जिसका निर्देशन फिल्म 'बाग़ी' और 'हीरोपंती' के निर्देशक साबिर खान करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं विक्की रजानी। मुंबई के एक निर्देशक किरिटिक कुमार ने टाइगर पर आरोप लगाया है कि वह टाइगर के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे, जिसका नाम था 'एमजे रिटर्न'। इसकी कहानी क़रीब एक साल पहले उन्होंने टाइगर को सुनाई थी। बाद में टाइगर ने कुमार से फिल्म की सारी डिटेल धीरे-धीरे ले ली, क्योंकि टाइगर ने कुमार के साथ फिल्म करने के लिए हामी भरी थी।

फिल्म का नाम 'एमजे रिटर्न' था
कुमार का आरोप है कि टाइगर ने उनकी कहानी को साबिर के पास दे दी और दूसरे नाम से फिल्म बना रहे हैं। कुमार के मुताबिक फिल्म का नाम एम जे रिटर्न से बदलकर 'मुन्ना एंड माइकल' रख दिया गया है। बाकी पूरी कहानी उनकी है। इसी के तहत कुमार ने टाइगर, निर्देशक साबिर और निर्माता विक्की के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

यहां देखें कंप्लेन की कॉपी- 
 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइगर श्रॉफ, धोखाधड़ी का मामला, मुन्ना एंड माइकल, फिल्म, Tiger Shroff, Fraud Case, Munna And Michael, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com