विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

'सिया के राम' में स्वयंवर के लिए मंगाए गए 100 किलोग्राम फूल

'सिया के राम' में स्वयंवर के लिए मंगाए गए 100 किलोग्राम फूल
मुंबई: पौराणिक टीवी धारावाहिक 'सिया के राम' के निर्माताओं ने शो के एक आगामी दृश्य को भव्य बनाने के लिए गेंदे के 100 किलोग्राम फूल मंगाए हैं। शो में सीता (मदिराक्षी मंडल) स्वयंवर के बाद भगवान राम (आशीष शर्मा) के साथ उनके भव्य विवाह का दृश्य दिखाया जाएगा।

हैदराबाद की 'रामोजी फिल्म सिटी' में शो के सेट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सेट पर बेहद खुशी का माहौल है और शो से जुड़े सभी कर्मचारी सेट को भव्य रूप देने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

शो में सीता की मां सुनैना की भूमिका निभा रहीं भार्गवी चिरमुले ने एक बयान में कहा, "सीता और राम के विवाह से ही विवाह समारोहों की शुरुआत हुई थी। निर्माताओं ने हर रस्म को भव्य तरीके से दिखाने की योजना बनाई है। मिथिला से गेंदे और गुलाब के फूल मंगाए गए हैं।"

स्टार प्लस के इस शो में रामायण की पौराणिक कथा को सीता के दृष्टिकोण से दिखाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिया के राम, 100 किलोग्राम फूल, स्वयंवर, Siya Ke Ram, 100 Kg Flowers, Swayamwar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com