विज्ञापन

जानें कौन हैं शिंजो आबे, भारत में मिल चुका है ये सम्मान

मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने संवाददाताओं से कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री आबे को नारा में सुबह करीब 11:30 बजे गोली मार दी गई थी. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री अबे की स्थिति पर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता." समाचार एजेंसी एनएचके और क्योदो दोनों ने बताया कि अबे को अस्पताल ले जाया गया और उनमें जीवन के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे.

नई दिल्ली:

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारे जाने के बाद उनकी मौत हो जाने की आशंका है. गोली आज नारा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान मारी गई. उस समय वह एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे.

कौन हैं शिंजो आबे?

  1. 1993- शिंजो आबे पहली बार हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव चुने गए.
  2. 2005-06- जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी रहे.
  3. 2006: लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष बने
  4. 52 साल की उम्र में जापान के पीएम बन गए
  5. 2006-07 तक जापान के पीएम रहे
  6. 2012-20- दूसरी बार जापान के पीएम बने. सबसे लंबे वक्त तक जापान के पीएम रहे.
  7. 2020 में पीएम पद से इस्तीफा दिया, सेहत ठीक नहीं रहने की वजह से दिया इस्तीफा
  8. 2021 में भारत में पद्म विभूषण से सम्मानित, जनसेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए सम्मान मिला.
     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com