विज्ञापन

ECI ने हमारे तर्कों को पूरी तरह नजरअंदाज किया : चुनाव चिह्न मामले में उद्धव ठाकरे गुट पहुंचा SC

महाराष्ट्र की सियासत में पिछले दिनों खींचतान का जो दौर शुरू हुआ. वो अब तक खत्म होता नहीं दिख रहा है. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को शिंदे गुट को वास्तविक शिवसेना के तौर पर मान्यता देते हुए पार्टी का चुनाव निशान ‘धनुष बाण’ को भी उसे आवंटित कर दिया था. अब इसी मसले पर ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

महाराष्ट्र की सियासत में खींचतान का दौर जारी

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र की सियासत में पिछले दिनों खींचतान का जो दौर शुरू हुआ. वो अब तक खत्म होता नहीं दिख रहा है. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को शिंदे गुट को वास्तविक शिवसेना के तौर पर मान्यता देते हुए पार्टी का चुनाव निशान ‘धनुष बाण’ को भी उसे आवंटित कर दिया था. अब इसी मसले पर ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

  1. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना' नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान' आवंटित किया था. अब इस मसले पर महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर से गर्मा चुकी है.

  2. नाम-निशान पर चुनाव आयोग के फ़ैसले के बाद से महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा है. ठाकरे गुट चुनाव आयोग के फ़ैसले पर सवाल उठा रहा है. नाम-निशान बचाने की आख़िरी कोशिश में उद्धव गुट ने आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

  3. चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे उद्धव ठाकरे गुट ने कहा कि ECI ने हमारे तर्कों को पूरी तरह नजरअंदाज किया. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई. याचिका में कहा गया है. इस मुद्दे को तय करने के लिए ईसीआई द्वारा गलत मानदंड अपनाया गया.

  4. उद्धव ठाकरे गुट की याचिका में कहा गया है कि ECI ने 1999 के संविधान पर विचार किया जबकि 2018 का संशोधित संविधान लागू था. उन्हें  2018 के संविधान को रिकॉर्ड पर रखने के लिए अधिक समय नहीं दिया गया था.

  5.  2018 के संशोधित संविधान के अनुसार, शिवसेना प्रमुख पार्टी में सर्वोच्च प्राधिकारी होंगे. जो किसी भी पद पर नियुक्तियों को रोक सकते हैं, हटा सकते हैं या रद्द कर सकते हैं और जिनके निर्णय सभी पार्टी मामलों पर अंतिम हैं. लेकिन 1999 के संविधान के अनुसार पार्टी प्रमुख के पास खुद से पदाधिकारियों को मनोनीत करने की शक्ति नहीं थी 

  6. आज उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 12.30 बजे मुंबई के शिवसेना भवन में अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में ठाकरे गुट के सभी विधायकों और नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद जताई जा रही  है.

  7. चुनाव आयोग के फ़ैसले के बाद बीजेपी और उद्धव गुट के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है. संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि शिवसेना पार्टी के नाम एवं निशान ‘तीर-धनुष' को ‘‘खरीदने'' के लिए ‘‘2000 करोड़ रुपये का सौदा'' हुआ है.

  8. महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुंगतिवार ने यह कहते हुए राउत पर पलटवार किया कि उच्चतम न्यायालय एवं निर्वाचन अयोग जैसे स्वतंत्र संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश के तहत ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं.

  9. एकनाथ शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दाख़िल कर दिया है. इसके ज़रिए अपील की गई है कि अगर उद्धव गुट चुनाव आयोग के फ़ैसले को चुनौती देता है तो कोर्ट एकपक्षीय सुनवाई कर कोई आदेश पारित न करे और शिंदे गुट का पक्ष भी सुना जाए.

  10. गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना का नाम और निशान एकनाथ शिंदे गुट को मिलने पर कहा कि चुनाव आयोग के फ़ैसले ने सत्यमेय जयते को चरितार्थ किया है. इसी के साथ उद्धव पर निशाना साधते हुए बोले कि धोखा देने वालों को बख़्शेंगे नहीं.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com