बॉलीवुड और कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का कथित खुदकुशी का मामला गहराता जा रहा है. अभिनेता शीजान मोहम्मद खान की गिरफ्तारी के बाद मामला और चर्चा में है.
FIR कॉपी के जरिए पता चला है कि शीजान मोहम्मद खान के साथ तुनिशा शर्मा रिलेशनशिप में थी.15 दिनों पहले शीजान ने उससे ब्रेकअप कर लिया था. इससे वो परेशान और तनाव में थी.
अंदेशा है कि इसी वजह से तुनिशा शर्मा ने सुसाइड करने का बड़ा कदम उठाया.
मुंबई के जेजे अस्पताल में सुबह तकरीबन 4.30 बजे तुनिशा शर्मा के शव का पोस्टमार्टम हुआ.
पूरे प्रोसीजर की वीडियोग्राफी की गई.
सूत्रों के मुताबिक, तुनिशा शर्मा के शव पर जख्म के कोई निशान नहीं थे.
प्राथमिक जांच में तुनिशा की मौत दम घुटने से हुई है.
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक टीवी शो के सेट पर शनिवार को कथित रूप से आत्महत्या करने वाली टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के सह-कलाकार शीजान को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने कहा कि सोमवार को शीजान मोहम्मद खान को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
तुनिषा शर्मा की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था और जांच के बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया.
एक्ट्रेस की मौत पर सेलेब्स और फैंस अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. वहीं इस मामले की पूरी तहकीकात करने के लिए पुलिस से गुजारिश कर रहे हैं.