विज्ञापन

सुरेश प्रभु का रेल बजट 2016 : आम आदमी के लिए 10 बड़ी घोषणाएं

????? ????? ?? ??? ??? 2016 : ?? ???? ?? ??? 10 ???? ???????
नई दिल्ली:

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को रेल बजट 2016 पेश करते हुए यात्रियों के लिए कई घोषणाएं कीं, और कहा, "हमारी सरकार हमेशा आम आदमी के बारे में ही सोचती है..." सो आइए पढ़ते हैं, उनकी 10 बड़ी घोषणाओं के बारे में..."

रेल बजट 2016 में आम आदमी के लिए 10 बड़ी घोषणाएं

  1. चार नई ट्रेनें शुरू होंगी - 'हमसफर', 'तेजस', 'उदय' और 'अंत्योदय'... 'हमसफर' पूर्णतः वातानुकूलित ट्रेन होगी, जिसमें वैकल्पिक भोजन की भी व्यवस्था होगी... 'तेजस' हाई-स्पीड ट्रेन होगी... 'उदय' डबल-डेकर ट्रेन होगी... 'अंत्योदय' पूरी तरह अनारक्षित ट्रेन होगी...
  2. 'क्लीन माई कोच' सेवा के जरिये यात्री सफर के दौरान ही सिर्फ एक एसएमएस भेजकर डिब्बे की सफाई करवा सकेंगे...
  3. बार-कोडयुक्त टिकटों तथा स्कैनरों की मदद से टिकटहीन यात्रा में आसानी होगी, तथा यात्रियों की दिक्कतें भी कम होंगी...
  4. जल्द ही व्यवस्था की जाएगी, ताकि हेल्पलाइन 139 पर फोन के जरिये भी टिकट कैंसल हो सकेगी... देशभर में 1,780 ऑटोमैटिक टिकट मशीनें भी लगाई जाएंगी...
  5. स्टेशनों में विकलांगों के अनुकूल टॉयलेट बनाए जाएंगे...
  6. पायलट आधार पर ट्रेनों में बच्चों के लिए विशेष मैन्यू की व्यवस्था की जाएगी... स्टेशनों पर गर्म दूध, पानी तथा बच्चों के खाने की चीज़ें उपलब्ध होंगी...
  7. सामान्य डिब्बों में भी मोबाइल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी...
  8. वरिष्ठ नागरिकों के लिए नीचे की बर्थ आरक्षित करवाना सरल होगा...
  9. 400 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिनमें से 100 पर इसी साल वाई-फाई सुविधा मिलेगी... पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिये 400 स्टेशनों का पुनर्निर्माण भी करवाया जाएगा...
  10. सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था होगी...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेल बजट 2016, रेलमंत्री सुरेश प्रभु, नरेंद्र मोदी सरकार, बजट2016, आम आदमी, आम बजट 2016, Rail Budget 2016, Suresh Prabhu, Narendra Modi Government, Budget2016, General Budget 2016, Union Budget 2016-17
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com