आज की प्रमुख खबरें
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र सियासी संकट गहराता जा रहा है. अब ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को जमीन घोटाले के सिलसिले में समन किया है. देखना है वो जाते हैं या नहीं. प्रधानमंत्री मोदी भी आज जर्मनी से यूएई के लिए प्रस्थान करेंगे. बहरहाल, आज की कुछ अहम खबरें....
प्रमुख खबरें-
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST Council की 47वीं बैठक आज से शुरू होगी. दो दिवसीय यह बैठक चंडीगढ़ में हो रही है. इस बैठक में कर दरों में बदलाव हो सकता है और केंद्र सरकार मुआवजा देने की व्यवस्था खत्म करना चाहेगी.
- जमीन घोटाले के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को आज ED ने बुलाया है. उम्मीद है संजय राउत पेश हो सकते हैं.
- जर्मनी में G-7 समिट में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज एक दिन के लिए संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे.
- उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मुंबई में सुरक्षा मुहैया कराने के मामले में त्रिपुरा हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई के लिए राजी हो गया है.
- भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा.